राष्ट्रीय (10/07/2015) 
सम्पत्तिकर दाताओं की सुविधा ही मुख्य लक्ष्य-मोहन प्रसाद भारद्वाज
मोहन प्रसाद भारद्वाज, अध्यक्ष, स्थायी समिति, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कहा है  कि रेटेबल वेल्यू प्रणाली के अन्तर्गत सम्पत्तिकर दाता आमतौर पर एक्स पार्टी फैसलों के नाम पर धाधंली का आरोप लगाते थे। जिस कारण लगभग 24 हजार से अधिक सम्पत्तिकर दाताओं ने  एक्स पार्टी फैसलों से क्षुब्ध होकर सम्पत्तिकर का भुगतान नही किया। जिस का लगभग 300 करोड़ रूपयें से अधिक के सम्पत्तिकर का भुगतान नगर निगम को नही हो सका।
नगर निगम में सम्पत्तिकर में यूनिट ऐरिया प्रणाली जो कि 01.04.2004 से लागू की गई थी, के लागू होने की तिथि से पहले रेटेबल वेल्यू प्रणाली के अन्तर्गत एक्स पार्टी फैसला किये गये मामलों में राहत देने के लिए एक नीति स्वीकृत की है। जिसके कारण एक्स पार्टी फैसलों में तथ्यों के अनुसार फैसला न होने से ईमानदार सम्पत्तिकर दाताओं में बहुत ज्यादा असतोंष था।  उन्हे राहत देने के लिए नीति में यह परिवर्तन किया जा रहा है कि  यदि वह चाहें तो अपने एक्स पार्टी सम्पत्तिकर केस को पुरानी रेटेबल वेल्यू या नईं यूनिट ऐरिया मैथड के अन्तर्गत अपने विकल्प के अनुसार सम्पत्तिकर निर्धारित करा सकतें है। ऐसे केसों  पर मैरिट के अनुसार फैसला किया जाएगा। 
नगर निगम द्वारा 31.03.2004 तक के एक्स पार्टी सम्पत्तिकर मामलों में राहत देने के लिए नई नीति लाने का उदे्श्य ईमानदार सम्पत्तिकर दाताओं के हितो की रक्षा करते हुए नगर निगम की आय में वृद्वि करना है।
भारद्वाज ने यह भी कहा है कि नगर निगम सम्पत्तिकर में ऐसे उपाय करने जा रहा है। जिनसे की विभाग में लाल फीताशाही पर नकेल कसने के साथ ही, सम्पत्तिकर दाताओं को कार्यालयों के चक्कर काटने से राहत मिलेगी और यह विभाग द्वारा सम्पत्तिकर दाताओं से आदरपूर्वक टैक्स वसूली की नीति होगी।   
Copyright @ 2019.