राष्ट्रीय (09/07/2015) 
व्यापम घोटाले के लिए सीधे तौर पर मोदी भी जिम्मेदार- सांसद कुमारी शैलजा
बहुचर्चित वयापम् घोटाले को लेकर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी भी जिम्मेवार है इसीलिए सुप्रीम कोर्ट में जाने की नौबत आई ।यह आरोप पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजयसभा सांसद कुमारी शैलजा ने यमुना नगर में विशेष बातचीत में लगाए  । 
पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजयसभा सांसद कुमारी शैलजा देर रात यमुनानगर में गोबिंदपुरी में कार्यकर्ताओं से मिलने आई और विशेष बातचीत में उन्होने बहुचर्चित वयापम्   घोटाले को लेकर सीधे तोर पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी भी जिम्मेवार बताया उन्होने कहा की 46  मौते हो जाने के बाद भी मुख्यमंत्री को नहीं भेजा गया कोई निष्पक्ष जांच नहीं करवा पाए  इसीलिए सुप्रीम कोर्ट में जाने की नौबत आई ।   
राजयसभा सांसद कुमारी शैलजा ने  केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेती हुए कहा कि  मोदी सरकार के मेक इन इंडिया या डिजिटल इंडिया के नारे खोखले स्लोगन हैं कियोंकि धरातल पर कुछ नहीं हो रहा । सरकार का मात्र पब्लिसिटी पर जोर है । सांसद ने गाँव को गोद  लेने बारे बताया की सांसद के लिए सभी गाँव बराबर है एक ही गाँव क्यों । न तो उसके सुधार के लिए कोई पैसा दिया जा रहा है और बात की जा रही है है मॉडल गाँव बनाने की ।  उनका कहना है की जब मॉडल गाँव बनाना है तो सभी गाँव क्यों नहीं । उन्होने बताया की उन्होने भी बुझे मन से एक गाँव धीन को गॉड लिआ  है । उन्होने भाजपा की सरकार पर आरोप लगाए की यह लोगों का धियान बांटने के लिए हर माह कोई न कोई शगूफा छोड़ कर विज्ञापनों पर पैसा खर्च कर रहे हैं उन्होने  जो वायदे किये हैं उन्हे पूरा करना चाहिय । 
बार बार पूर्व मुख्यमंत्री  हुड्डा पर बरसने वाली राजयसभा सांसद कुमारी शैलजा ने हुड्डा सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार में  तुलना करते हुए कहा की कांग्रेस व भाजपा सरकार में दिन रात का फर्क है इस वक्त सभी वर्ग न खुश हैं प्रदेश में कोई भी काम नहीं हो रहा । भरस्टाचार मुक्त का नारा देने वाली सरकार में भ्र्ष्टाचार बढ़ चुका है ।  प्रदेश की जनता  ही नहीं  भाजपा के वर्कर भी न खुश है उनके भी काम नहीं हो रहे । 
Copyright @ 2019.