राष्ट्रीय (08/07/2015) 
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं नितीन गडकरी से महेश गागड़ा ने की मुलाकात
गागड़ा, मंत्री, छ.ग. शासन वन, विधि एवं विधायी कार्य ने आज दिनांक 08.07.2015 को संचार एवं सूचना प्रौद्योगि मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं  जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट नई दिल्ली में की। केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान गागड़ा जी ने छत्तीसगढ़ राज्य में बस्तर के संबंध में निम्न बिन्दु पर चर्चा की एवं अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया।
बस्तर संभाग में भारत संचार निगम लि. का मोबाईल एवं दूरभाष का नेटवर्क नही रहने के कारण स्थानीय आम नागरिक, छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र एवं छात्रओं को नेटवर्क नही होने के कारण ई-बुक्स, सोशल साईट्स आदि समय पर नही उपलब्ध हो पाती है।
दूरभाष / सेलफोन के अधिकांश केबल/टावर पुराने हो चुके है जिसके कारण दूरभाष/नेटवर्क की समस्या बनी रहती र्है। इसे तत्काल दुरूस्त करने हेतु आग्रह किया।
पूर्ण बस्तर में नवीन मोबाईल टावर लागने हेतु निवेदन भी किया गया है।
बस्तर संभाग के रा. राजमार्गो के सड़क निर्माण के कार्यो में गति लाने के संबंध में।

दोनों माननीय केन्द्रीय मंत्री बस्तर संभाग की नेटवर्क एवं राजमार्ग की समस्या के  निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आग्रह केन्द्रीय मंत्री से किया । मंत्रीद्वय द्वारा मंत्री गागड़ा जी को उनकी मांगों को पूर्ण किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
Copyright @ 2019.