राष्ट्रीय (08/07/2015) 
हरियाणा में एचडीएफसी बैंक की 300 वीं शाखा का शुभारम्भ
चण्डीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बैंकों का देश के विकास में अहम योगदान होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 2022 तक देश के सभी परिवारों का अपना मकान हो,इसके लिए एचडीएफसी बैंक कम ब्याज पर ऋण देकर अहम भूमिका निभा सकता है।
मुख्यमंत्री आज नूरमहल होटल, करनाल में एचडीएफसी बैंक द्वारा हरियाणा में 300 वीं शाखा के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करके किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने करनाल के रामनगर में उनके निवास के सामने अपनी शाखा खोली है,वह इसके लिए उन्हें बधाई देते है। उन्होंने डिजिटल तकनीक के माध्यम से 300 वीं शाखा का शुभारम्भ किया और बैंक परिसर में बैठे ग्राहकों से डिजिटल तकनीक के माध्यम से ही बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि देश में एचडीएफसी बैंक की करीब 4 लाख शाखाएं है। ग्रामीण पृष्ठभूमि में भी एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदेश में 127 शाखाएं खोली गई हैं। प्रदेश में बैंक ने लोगों की सुविधा के लिए 767 एटीएम भी खोले हैं।  
बैंक द्वारा प्रदेश में किसानों,मजदूर व व्यापारियों को  कम ब्याज पर  ऋण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही नई उद्योग नीति 2015 घोषित की जाएगी। इस नीति के विकास के लिए लोगों को अधिक से अधिक ऋण दिया जाए,सरकार भी इसमें सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आदर्श ग्राम योजना का शुभारम्भ किया है,इस योजना के तहत सांसद,विधायक,अधिकारी व संस्थानों द्वारा गांवों को गोद लिया जा रहा है,गोद लिए गांव में विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं,उन्हें स्वच्छ बनाया जा रहा है। इसमें एचडीएफसी बैंक भी अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि प्रदेश के सभी 6500 गांव को आदर्श बनाना है,इसके तहत उन्होंने एचडीएफसी बैंक प्रशासन से आग्रह किया कि वे इस योजना के तहत अपनी ब्रांचों के माध्यम से अधिक से अधिक गांव गोद लें। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जन-धन योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी बैंकों के माध्यम से हर सुविधा दी जा रही है। एचडीएफसी बैंक भी सरकार की इस योजना में भागीदार बने,सरकार की इस योजना के तहत अब तक 15 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। हरियाणा सरकार बैंकों के माध्यम से 100 प्रतिशत पैंशन वितरित करेगी,इसमें बैंकों की अहम भूमिका होगी। एचडीएफसी बैंक के जोनल प्रबंधक गोबिंद पांडे ने कहा कि बैंक द्वारा बीपीएल परिवारों को कम ब्याज पर ऋण की सुविधा दी जाती है। अब तक हरियाणा में 160 गांवों के 60 हजार परिवारों को यह सुविधा दी जा चुकी है। पूरे देश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की शाखाओं में डिजिटल तकनीक को अपनाया गया है। इतना ही नहीं इस तकनीक से 10 सेकेंड में पर्सनल लोन देने की सुविधा बैंक के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि वे सरकार की हर योजना में सहयोग देने के लिए तैयार है। 
इस अवसर पर हरियाणा के समाज कल्याण राज्यमंत्री सर्वश्री कृष्ण बेदी,असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क,ओएसडी जवाहर यादव,सीएम कैम्प कार्यालय के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ,उपायुक्त डा०जे.गणेशन, अतिरिक्त उपायुक्त गिरिश अरोड़ा,बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरविन्द्र राठौर,बैंक के मुख्य जसबीर सिंह आनंद,भाजपा के महासचिव चन्द्रप्रकाश कथूरिया,जिला महासचिव जगदेव पाढा,संजय मदान,कुलदीप शर्मा,नवीन बत्तरा,प्रवीन लाठर,सोमदत्त वाजपेयी सहित  बैंक के उपभोक्ता उपस्थित थे।   
Copyright @ 2019.