राष्ट्रीय (08/07/2015) 
नकाबपोश बदमाशों ने खुलेआम पुलिस को दी चुनौती
पुलिस की एक बार फिर हुई किरकिरी
दिनदहाड़े घर में घुसकर दिया लूट की वारदात को अंजाम
डेढ़ लाख कैश सहित 15 लाख के जेवरात लेकर लुटेरे फरार
लूट व डकैती की धाराओं में अटकी है पुलिस

रेवाड़ी। बदमाशों ने आज फिर पुलिस को चुनौती देते हुए रेवाड़ी की पाश कालोनी माडल टाऊन में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाश घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर वहां से डेढ़ लाख कैश सहित करीब 15 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से शहर के लोगों में भय का माहौल है। इससे कुछ दिन पूर्व भी दिनदहाड़े एक आभूषण व्यापारी के शोरूम पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया जा चुका है। आभूषण व्यापारी ने तो पहले से ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। तभी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आज फिर बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम देकर बता दिया कि उनके हौंसले किस कदर बुलंद हैं।
हुआ यंू कि माडल टाऊन में रहने वाली अंजू आज घर में अकेली थी और परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। तभी बाहर से किसी ने दस्तक दी। महिला ने किसी और को समझकर दरवाजा खोल दिया तो एक युवक दड़दड़ाता हुआ घर में घुस गया और महिला को धकेलते हुए बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद आराम से पूरे घर की तलाशी लेते हुए वहां से डेढ़ लाख रूपए कैश व करीब 15 लाख रूपए कीमत के आभूषण उड़ा लिए। इतना ही नहीं भागते वक्त बाथरूम का दरवाजा खोल दिया और उसे फिर से धक्का देकर गिरा दिया तथा वहां से फरार हो गए। 
महिला का कहना है कि उसने केवल एक नकाबपोश शख्स को ही घर में घुसते हुए देखा है। उसके साथ और कितने लोग थे इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। घटना की पता लगते ही महिला का पति जब घर पहुंचा तो उसने पुलिस को सूचना दी। तब कहीं जाकर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन अब पुलिस लूट व डकैती की धाराओं में ही अटकी हुई है। मगर इतना जरूर है कि इस वारदात से शहर में फिर से दहशत का माहौल पैदा हो गया है और पुलिस भी सकते में आ गई है। 
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अजय अत्रि
Copyright @ 2019.