राष्ट्रीय (07/07/2015) 
आधार कार्ड पर आधारित नवजात बच्चों का किया जा रहा है जन्म प्रमाण पत्र तैयार
पूंडरी:- सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियांवयन में पारदर्शिता लाने तथा नवजात बच्चों के सही आंकड़े एकत्रित करने के लिए आधार कार्ड पर आधारित नवजात बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तैयार किया जा रहा है। यह प्रमाण पत्र बच्चे के जीवन भर विभिन्न कार्य हेतू प्रयोग में लाया जाता है। जन्म के समय ही नवजात शिशुओं का आधार कार्ड पंजीकरण कर लिया जाता है ताकि बाद में उन्हें पंजीकरण न करवाना पड़े। इस आधार कार्ड पंजीकरण को बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र से जोड़ दिया जाता है। इससे बच्चे को दिए गए सभी टीकाकरण के साथ-साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त होती हैं। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने आज डिजिटल इंडिया स्पताह के तहत पूंडरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र को आधार पंजीकरण से जोडऩे के कार्य की शुरुआत करने के उपरंात प्रैस प्रतिनिधियों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन्म का पंजीकरण अनिवार्य बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जन्म प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग तथा शहरी क्षेत्रों हुए जन्म का प्रमाण पत्र नगरपालिका कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है। जिला में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह के हर मंगलवार को नवजात बच्चों के आधार कार्ड पंजीकरण किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ये जन्म प्रमाण पत्र कॉमन सर्विस सैंटर से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। सरकार द्वारा नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रों को आधार पंजीकरण से इसलिए लिंक किया जा रहा है ताकि बच्चों के जन्म के सही आंकड़े तैयार किए जा सकें। आधार कार्ड पंजीकरण से सभी प्रकार की अनियमितताओं पर रोक लगी है। इसके अतिरिक्त भी आवश्यकता अनुसार आधार कार्ड पंजीकरण मशीनों को इन केंद्रों पर भेजा जाता है। कैथल स्थित सामान्य अस्पताल में  नवजात बच्चों के आधार कार्ड पंजीकरण के लिए स्थाई रूप से मशीन स्थापित की गई है ताकि यहां पर होने वाले प्रत्येक बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को आधार पंजीकरण से जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. विकास भटनागर, जिला सूचना विज्ञान अधिकार दीपक खुराना, डा. रेशु जस्ट, डा. पूनम नैन, सोहन लाल, सतबीर सिंह, प्रवीन कुमार तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.