राष्ट्रीय (07/07/2015) 
पहली बार ई ग्राम सभा का हुआ स्थानीय ग्राम सचिवालय में आयोजन
कैथल :- जिला के हाईटैक गांव चंदाना में आज डिजिटल इंडिया वीक के दौरान पहली बार ई ग्राम सभा का आयोजन स्थानीय ग्राम सचिवालय में किया गया। इस ग्राम सभा की अध्यक्षता गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह कालीरमण ने की तथा ग्राम वासियों को डिजिटल प्रोजेक्टर की मदद से विकास गतिविधियों का लेखा-जोखा चित्रों सहित प्रस्तुत किया। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे। पारदर्शी प्रशासन देने की दिशा में हर गांव की गतिविधि को ग्राम वासियों के सम्मुख रखने तथा विकास का विस्तृत लेखा-जोखा रखने की पहल पर गांव के सरपंच सुरेंद्र कुमार द्वारा डिजिटल प्रोजेक्टर की मदद से अब तक हुए विकास की रूप रेखा प्रत्येक ग्राम वासी को बताई। गांव के सरपंच ने बताया कि गांव में अब तक हुए खर्च व सरकार की तरफ से दिए गए विकास कार्यों के बजट की पूरी तस्वीर ग्राम सभा में ग्राम वासियों के सम्मुख प्रस्तुत किया। गांव चंदाना पहले ही हाईटैक होने के साथ-साथ विकास की गतिविधियों को ऑनलाईन किया जा चुका है, जिससे सूचना के अधिकार कानून के तहत सूचना मांगने वाले लोगों को एक क्लिक करते ही पूरा लेखा-जोखा कम्प्यूटर पर उपलब्ध हो जाता है। प्राचीन परम्परा गांव में मुनादी से सूचना देने की व्यवस्था को भी अब गांव पंचायत ने हाईटैक कर दिया है। ग्राम पंचायत की तरफ से ग्राम वासियों को कोई भी सूचना अब मुनादी की बजाए एसएमएस द्वारा दी जाएगी। इसके लिए सभी ग्राम वासियों के मोबाईल नंबर एकत्रित कर लिए गए हैं। इस नई एसएमएस से सूचना देने की प्रणाली का जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने आज विधिवत उद्घाटन किया। अब प्रत्येक ग्राम वासी मोबाईल के एसएमएस व्यवस्था के साथ पंचायत व ग्राम वासियो के साथ जुडऩे से सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से हो सकेगा। आज की ग्राम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरनेट व्यवस्था पर भाषण भी ग्राम वासियों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया, ताकि ग्राम वासी सूचना प्रौद्योगिकी के युग में इंटरनेट व आधुनिक संचार सूचनाओं से अपडेट हो सकें। 
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.