राष्ट्रीय (07/07/2015) 
सड़क पर अवैध रूप से पार्क किये ट्रकों को तुरंत हटाने के निर्देश
कैथल:- जिला उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने न्यू करनाल रोड अमरगढ़ गामड़ी क्षेत्र में सड़कों पर अवैध कब्जे हटाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग किए गए ट्रकों को भी तुरंत हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे यातायात में रूकावट आने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। के.मकरंद पांडुरंग आज न्यू करनाल रोड अमरगढ़ गामड़ी क्षेत्र में वार्ड नंबर 20, 22 और 13 में विभिन्न गलियों और क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों पर अवैध रूप से डाली गई बजरी, रेत को भी तुरंत हटाया जाएगा। उन्होंने मौके पर पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन अवैध कब्जों को तुरंत हटाने की कार्रवाई शुरू करके सड़क को खाली करवाया जाए। उन्होंने वार्ड नंबर 13 में निवासियों द्वारा सड़क पर बांधे गए पशुओं तथा डेयरियों को तुरंत शिफ्ट करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को मौके पर आदेश दिए। इस क्षेत्र में अमर बिस्कुट फैक्ट्री में तैयार किए जाने वाले बिस्कुटों के सैंपल लेने के भी आदेश दिए। उपायुक्त ने नीलकंठ स्वीट्स द्वारा घरेलू पानी के कनैक्शन का कॉर्मिसयल कनैक्शन के रूप में उपयोग को भी गलत बताते हुए कहा कि नगर परिषद के अधिकारी इन दुकानदारों को नोटिस देकर इनके विरूद्ध तुरंत कार्रवाई करें। उपायुक्त ने देवीगढ़ रोड पर जन स्वास्थ्य विभाग व नांदी योजना के तहत स्थापित किए गए पानी के आरओ से सप्लाई किए जाने वाले पानी के सैंपल जांच के लिए भेजने के आदेश दिए। इस आरओ से आसपास के लगभग 500 परिवारों को पीने के पानी की टंकियों से सप्लाई होती है। कैथल नगर से देवीगढ़ रोड पर जांच के दौरान उपायुक्त ने पाया कि इस सड़क के दोनों ओर लकड़ी के दुकानदारों ने लकड़ी के ग_े व अन्य सामान डाला हुआ है। उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इन सभी दुकानदारों व लकड़ी के आरों पर सरचार्ज लगाने के साथ-साथ सड़क पर लगाए गए लकड़ी के ढेरों को तुरंत हटाने के आदेश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि इस क्षेत्र में सभी नालियों व गलियों की सफाई करने के साथ-साथ गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने इस क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में सड़क इंटरलोकिंग से पक्का करने के आदेश दिए। देवीगढ़ रोड पर उन्होंने शराब के ठेके का रिकार्ड चैक किया तथा आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में शराब के ठेके निर्धारित समयावधि के दौरान ही खोले जाएं। उन्होंने देवीगढ़ गांव के नजदीक कालोनी में सड़क तोड़कर दीवार के निर्माण का भी कड़ा नोटिस लिया और सड़क निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसी क्षेत्र में गली के बीच में बनाई गई अवैध रूप से दीवार को तुरंत हटाकर सड़क को पक्का करने व पानी निकासी के लिए नालियां बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को आदेश दिए। इस दौरे में उपायुक्त के साथ कैथल के एसडीएम आरके सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसके गोयल, कार्यकारी अभियंता के.के. नैन, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता जगदीश जांगड़ा व बिजली, सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.