राष्ट्रीय (06/07/2015) 
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए एडीसी कार्यालय
कैथल :- सरकार की तरफ से विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता, बच्चों को छात्रवृति व पैंशन संबंधी मामलों को अब बैंकों के साथ आधार लिंक करके सभी लाभार्थियों के सीधे खाते में जमा करवाई जाएगी। इस योजना को सभी विभागों में लागू करने के लिए जिला उपायुक्त्त के.मकरंद पांडुरंग की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को साढ़े 4 बजे लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला में वोटर कार्ड को आधार से जोडऩे के लिए सभी सहायक पंजीयन अधिकारियों व चुनाव नायब तहसीलदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए एडीसी कार्यालय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। राशन कार्ड व गैस धारकों के खाते आधार कार्ड से जोडऩे के लिए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को जिम्मेवारी दी गई है। विभिन्न स्कूलों में प्राईमरी, सीनियर सैकेंडरी व उच्चतर शिक्षण संस्थानों में छात्रवृति को भी आधार कार्ड से जोड़कर वितरित किया जाएगा, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी लगाया गया है। आईटीआई तथा तकनीकी शिक्षण संस्थानों में छात्रवृति व अन्य स्कीमों के तहत दी जाने वाली  वित्तीय सहायता को भी आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। आईटीआई के लिए कैथल आईटीआई के प्रिंसीपल, बहुतकनीकी संस्थान के लिए चीका के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य, विभिन्न सामाजिक पैंशनों के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, कल्याण कार्यालय से जुड़ी योजनाओं के लिए जिला कल्याण अधिकारी तथा जन्म प्रमाण-पत्र को आधार कार्ड से जोडऩे के लिए सिविल सर्जन, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के साथ-साथ पूंडरी, कलायत, राजौंद एवं चीका नगर पालिका के सचिवों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.