राष्ट्रीय (06/07/2015) 
उपायुक्त ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण
कैथल:- उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय एमआईटीसी कालोनी में सिंचाई विभाग के काडा के कार्यालय तथा समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का प्रात: 9 बजकर 20 मिनट पर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इन कार्यालयों में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ने आज नेहरू गार्डन कालोनी एवं ऋषि नगर की सामान्य चैकिंग के दौरान एमआईटीसी कालोनी में स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के काडा के कार्यालय में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, एसओ तथा चार आउट सोर्सिंग कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान इस कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। 
के.मकरंद पांडुरंग द्वारा हाजरी रजिस्टर की बार-बार मांग करने के बावजूद संबंधित अधिकारी एक-एक करके हाजरी रजिस्टर प्रस्तुत कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान इस कार्यालय के उपस्थित कर्मचारी ऐसे व्यवहार कर रहे थे, जैसे उन्हें इस कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की जानकारी ही नही है। कर्मचारियों के इस रवैये पर उपायुक्त ने स्थाई एवं आउट सोर्सिंग आधार पर कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के तुरंत हाजरी रजिस्टर प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद ही कर्मचारियों ने सभी रजिस्टर प्रस्तुत किए। 
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के औचक निरीक्षण में स्वयं जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा सहायक को अनुपस्थित पाया। उपायुक्त ने समय पर कार्यालय में न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कार्यालय में उपायुक्त ने सांघन गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति बलवंत सिंह को बैंच पर बैठा पाया तो उन्होंने इस बुजुर्ग की समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। बलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने गत फरवरी माह में स्वयं के साथ-साथ बेसहारा लड़की की पैंशन के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि उनकी स्वयं की पैंशन तो बन गई है, परंतु बेसहारा लड़की की पैंशन के बारे में इस कार्यालय द्वारा कोई जानकारी नही दी जा रही। उपायुक्त ने बुजुर्ग की समस्या सुनने के उपरांत एसडीएम आरके सिंह को आदेश दिए कि संबंधित अधिकारी को तलब करते हुए रिकार्ड की जांच करके पता लगाएं कि उनकी बेसहारा पैंशन न बनने के पीछे कारण क्या है तथा उन्हें रिपोर्ट करें। यदि भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
उपायुक्त के निर्देश पर उपमंडलाधीश आरके सिंह ने इन दोनों कार्यालयों के हाजरी रजिस्टर चैक किए तथा अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची भी तैयार करवाई। इस अवसर पर पार्षद जयवीर सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एस.के गोयल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के.के. नैन, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता जगदीश जांगड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.