राष्ट्रीय (06/07/2015) 
रिहायशी क्षेत्रों में स्थापित डेयरियों को आवासीय क्षेत्रों से बाहर निकाला जाएगा
कैथल:-जिला प्रशासन द्वारा पोलीथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों में स्थापित सभी डेयरियों को आवासीय क्षेत्रों से बाहर निकाला जाएगा। पोलीथीन के उपयोग व रिहायशी क्षेत्रों में डेयरियों की स्थापना से सीवरेज सिस्टम में रूकावट आती है। 
ये आदेश जिला उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने आज ऋषि नगर क्षेत्र में विभिन्न गलियों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाने के बावजूद पोलीथीन और गोबर के कारण ये नालियां रूकी पड़ी है, जिसके कारण आसपास के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी कालोनियों में जो डेयरी व पशु रखे जा रहे हैं, उन्हें इन क्षेत्रों से बाहर करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि गोबर की रूकावट के कारण इन आवासीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बरकरार रखना भी संभव नही है। इस कार्य के लिए नागरिकों को भी प्रशासन के साथ सहयोग करना होगा। उपायुक्त ने करनाल रोड से ढांड रोड को जाट स्कूल के निकट से जोडऩे वाले बाईपास पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पीड ब्रेकर निर्माण के आदेश दिए। जन स्वास्थ्य विभाग इन क्षेत्रों में सभी सीवरेज मेन हॉल की सफाई करवाकर सीवरेज के पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को मौके पर ही आदेश दिए कि इन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था लिए पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी तैनात करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी को करनाल रोड से ढांड रोड को जोडऩे वाली नेहरू गार्डन कालोनी एवं ऋषि नगर कालोनी को जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों तरफ बने नाले का एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि इस नाले को चौड़ा किया जा सके और बरसात के दिनों में किसी भी गली में जल भराव की स्थिति न बने। जगह-जगह पड़े गंदगी के ढेर को तुरंत उठवाकर गलियों में सफाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि एमआईटीसी कालोनी में खाली पड़ी जमीन में पार्क विकसित करने की संभावनाओं को तलाशा जाए, ताकि इन कालोनियों के निवासी भी सुबह शाम पार्क में सैर कर सकें। इस अवसर पर एसडीएम आरके सिंह, कार्यकारी अभियंता के.के नैन, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसके गोयल तथा अन्य प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
राजकुमार अग्रवाल 
Copyright @ 2019.