राष्ट्रीय (05/07/2015) 
मशीन पर काम करते वक्त कंपनी कर्मचारी की मौत
सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था मृतक
शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी पुलिस
यूनी प्रोडेक्ट कंपनी की घटना
रेवाड़ी। कंपनी प्रबंधकों की लापरवाही के चलते औद्योगिक इकाइयों में हादसे होना आम बात हो गई है और हर हादसे में किसी न किसी कंपनी की मौत के मामले सामने आने के बावजूद कंपनी प्रबंधकों ने उनसे कोई सबक नहीं लिया है। यही कारण है कि दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटी एक कंपनी में हुए हादसे में कंपनी के एक सुपरवाइजर की मौत हो गई।
हुआ यंू कि राजस्थान का रहने वाला करीब 28 वर्षीय सतीश यहां कारपेट निर्माता कंपनी यूनी प्रोडेक्ट में पिछले करीब दो वर्षों से नौकरी कर रहा था तथा वह सुपरवाइजर के पद पर सेवारत था। बीती देर रात वह मशीन पर काम कर रहा था कि अचानक सुरक्षा उपकरण न होने के कारण पाउडर लगाते वक्त वह मशीन में आ गया। जैसे ही दूसरे कर्मचारियों ने उसे मशीन में फंसे देखा तो पहले उन्होंने अपने स्तर पर उसे निकालने का प्रयास किया और इसकी सूचना प्रबंधकों को दी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। 
इस मामले में कंपनी कर्मचारियों का आरोप है कि सुरक्षा उपकरण न होने के कारण यह हादसा हुआ है। पहले भी इस कंपनी में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। अभी करीब 6 माह पहले ही मशीन पर काम करते वक्त एक श्रमिक की मौत हो गई थी, लेकिन प्रबंधकों को बार-बार चेताने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं उनका यह भी कहना है कि सुपरवाइजर के पद पर होने के बावजूद उससे लगातार मशीन पर काम लिया जा रहा था।
वहीं इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद कंपनी प्रबंधक इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका कहना है कि कर्मचारी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
Copyright @ 2019.