राष्ट्रीय (05/07/2015) 
छोटे बच्चों की जिंदगी जिला प्रशासन ने लगाई दाव पर
कैथल : - राजकीय प्राथमिक कन्या पाठशाला पाई के मध्य में गन्दे पानी की निकासी के लिये एक नाला बनाया हुआ है। यह नाला काफी समय से स्कूल में है। इसको बंद करवाने के लिए ग्राम पंचायत व स्कूल प्रशासन द्वारा कई बार जिला प्रशासन को बताया जा चुका है लेकिन इसके बाद  भी प्रशासन अपनी आखें बंद करके बैठा हुआ है। महिला सरपंच के पति बलबीर फौजी, रामफल आदि ने बताया कि इस नाले की गहराई इतनी ज्यादा है कि यदि कोई भी बच्चा उस नाले में गलती से गिर गया तो उसकी जान भी जा सकती है। जिसके चलते ग्रामीणों अपने बच्चों की चिंता सताय रहती है। वहीं नाले में गंदा पानी होने की वजह से सारा दिन बदबू आती रहती है, जिसकी वजह से स्कूल में बच्चों का पढऩा मुश्किल हो गया है। बदबू के बीच में ही बच्चों को मिड डे मिल का भोजन खाना पड़ता है। जिससे उनके बच्चे अक्सर बीमार रहते है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल में कोई अनहोनी होने से पहले वे जल्द से स्कूल से इस नाले को निकालने का प्रबंध करे।

जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया- स्कूल इंचार्ज
इस बारे में स्कूल इंचार्ज सत नारायण ने बताया कि विभाग व जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवा गया, परन्तु इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।  
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.