राष्ट्रीय (04/07/2015) 
जनहित रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की कई बड़ी घोषनाये
गांव मनेठी में जल्द खुलेगी यूनिवर्सिटी और एम्स
जल परियोजना के लिए 145 करोड़ मंजूर 
नारनौल -महिंदरगढ रेवाड़ी बाय पास के लिए 500 करोड़ की मंजूरी
बावल क्षेत्र के फीडर को मिलेगी 15 घंटे बिजली
गैस्ट टीचरो को टेस्ट पास करने के लिए मिलेंगे 2000 रूपये  अतिरिक्त
रेवाड़ी :- रेवाड़ी के औधोगिक क़स्बा बावल में आयोजित जनहित रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने करोड़ों रूपये की कई बड़ी घोषनाये की जिनपर जल्द ही काम शुरू करवाने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने इलाके में   पानी की कमी को देखते हुए जल परियोजना के लिए 145 करोड़ की मंजूरी दी तो वहीँ दूसरी ऒर नारनौल -महिन्दरगढ रेवाड़ी के बाय पास के लिए 500 करोड़ भी मंजूर किये। इसके अतिरिक्त उन्होंने मनेठी में एम्स और विष्वविधालय भी खोलने की बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस बात को भी दोहराना नहीं भूले जिसमे उन्होंने कहा था की न खाऊंगा न खाने दूंगा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के हर बड़े नेता और अधिकारी ने ऊपर से निचे खाने का काम किया लेकिन भाजपा न खायेगी न खाने देगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही धारूहेडा -रेवाड़ी के लिए फोरलेन का काम शुरू होगा तो वही दूसरी ओर बावल -धारूहेड़ा -कोसली में जल्द ही सड़को के निर्माण पर करोडो रूपये की योजना है जिनके लिए मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने गैस्ट टीचरो पर कहा की जल्द ही गैस्ट टीचरो के लिए एक टेस्ट होगा जो इसे क्लियर करेगा उसे नियमित रूप से पक्का किया जायेगा लेकिन जो टेस्ट क्लियर नहीं करेगा उसे कोई  दूसरा रास्ता तलाशना होगा क्योंकि बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा की हाँसी बुटाना लिंक नहर का पानी भी दक्षणि हरयाणा को जल्द मिलेगा जिसपर बात चीत चल रही है हरियाणा में चुनावी प्रकिर्या पूरी होते ही जल्द होंगे पंचायती चुनाव।
Copyright @ 2019.