राष्ट्रीय (04/07/2015) 
हरियाणा के मनेठी में बनेगा नया एम्सः मुख्यमंत्री मनोहर लाल

- जनहित रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खोला दक्षिण हरियाणा के लिए पिटारा

- रेवाड़ी के लिए नया बाइपास, धारूहेड़ा में एनएच-8 को करेंगे चौड़ा, बावल में ट्रॉमा सेंटर

चंडीगढ- हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार प्रदान करने के लिए शीघ्र ही रेवाड़ी जिले के गांव मनेठी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) का केंद्र खोला जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यह घोषणा रेवाड़ी जिले में बावल में जन हित रैली को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में भारत सरकार में रक्षा राज्य मंत्री एवं गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित थे।

एम्स के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं के लिए अपना पिटारा खोलते हुए रेवाड़ी शहर के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बाईपास, चौधरी चरण कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के बावल स्थित केंद्र में नए सत्र से बी.एस.सी. की कक्षाएं आरंभ करने, बावल में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 स्थित बनीपुर चौक पर नया बस स्टेंड, ट्रॉमा सेंटर, गांव धामलावास में युवाओं के कौशल विकास के लिए मल्टी स्किल सेंटर, अनाज मण्डी में शेड बनवाने ग्रामीण विकास के लिए 10 करोड़ रुपए तथा शहरी विकास पर पांच करोड़ रुपए, रेलवे लाइन पर अंडरपास सहित बावल हलके की 34 लिंक सड़कों के लिए 19 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति देने की घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी जिले के लिए हेलीमण्डी से पाल्हावास, कोसली से गुडियानी, डहीना से जाटूसाना, बेरली कलां से रेवाड़ी आदि सड़कों के निर्माण पर 85 करोड़ रुपए की योजनाओं व धारूहेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग आठ को चौड़ा मार्ग करने पर 40 करोड़ रुपए की परियोजना भी शुरू करने की बात कही। बावल हलके के अहरोद फीडर के तहत आने वाले क्षेत्र में बिजली आपूर्ति 12 घण्टे से बढ़ाकर 15 घण्टे करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने रैली में की।  

मुख्यमंत्री बनने के उपरांत मनोहर लाल पहली बार बावल हलके में पहुंचे थे और स्थानीय बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले ठेठ लहजे में जनता से रूबरू होते हुए दक्षिणी हरियाणा क्षेत्र की पुरानी पीने तथा सिंचाई के लिए पानी की समस्या को दूर करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ जिले के लिए नाबार्ड के सहयोग से 143 करोड़ रुपए की परियोजना को राज्य सरकार स्वीकृत कर चुकी है। उनका प्रयास है कि साहबी पर बने मसानी बैराज तक पानी लाने के लिए राजस्थान की सरकार से बातचीत के जरिए हल निकाला जाए। बरसात के दौरान यमुना में व्यर्थ बहकर जाने वाले पानी को जेएलएन या पश्चिमी यमुना केनाल(डब्ल्यू.जे.सी.) के जरिए मसानी बैराज को भरने की योजना पर भी काम किया जाएगा। जब गुजरात में तीन सौ किलोमीटर पाईप बिछाकर कच्छ की प्यास बुझाई जा सकती है तो हरियाणा सरकार इस इलाके में पानी की पुरानी मांग को दूर करने का हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने हांसी-बुटाना लिंक नहर पर बने गतिरोध का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब सरकार से बातचीत चल रही है और वहां से सकारात्मक रूख भी नजर आया है। अगर यह गतिरोध समाप्त हो गया तो दक्षिण हरियाणा में पानी की समस्या स्थाई तौर पर दूर होगी।

रेवाड़ी से अपना पुराना नाता बताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव मंगलेश्वर में रहने वाले अपने पुराने मित्र वैद्य रतिराम से मुलाकातों का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर सीएम विंडो, तहसीलों में ई-रजिस्ट्रेशन, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ग्राम स्तर पर सेवाएं उपलब्ध कराने आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शीघ्र ही यह प्रयोग खण्ड व उपमण्डल स्तर पर भी आरंभ होंगे। पूरे देश में गौ संरक्षण-गौ संवर्धन का मजबूत कानून बनाना और किसानों के लिए एक महीने के भीतर 1100 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरण वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने कहा कि हर साल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करूंगा।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों से यह क्षेत्र स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार सहित विकास के मामले में पिछडता जा रहा था,लेकिन अब केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आने से विकास की उम्मीद बंधी है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी को अहीरवाल का लंदन कहा जाता रहा है,मगर अहीरवाल को लंदन,पेरिस की बजाय हम रोहतक जैसा विकसित कर सकते हैं,जिससे इलाके का चहूंमुखी विकास हो सके। उन्होने कहा कि दो वर्ष पूर्व 15 सितंबर 2013 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेवाडी में आयोजित सैनिक रैली में यहां के सैनिकों ने ताकत झोंक कर पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने का काम किया है,जिसका परिणाम लोकसभा व विधानसभा चुनाव में दक्षिणी हरियाणा से पार्टी को भारी बहुमत मिलना है। अब हमें इलाके के लोगों की आशाओं पर खरा उतरते हुए यहां विकास के अवसर उपलबध करवाने की पहल करनी होगी।

दक्षिणी हरियाणा के हितों की पैरवी करते हुए केंद्रीय योजना व रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आग्रह किया कि क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सहमति से मांग पत्र तैयार किया गया है। ज्यादा से ज्यादा मांगें मंजूर हों,इसके लिए प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र में बेशक ओद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है,मगर यहां व्यवसायिक व रोजगारपरक शिक्षा नहीं मिलने के कारण यहां की बजाय रोहतक क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं,ऐसे में बावल क्षेत्र में स्किल डेवेल्पमेंट सैंटर विकसित कर यहां के युवाओं को स्वरोजगार से जुडी शिक्षा मुहैया करवाने की पहल करनी होगी।

सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम सिंह यादव ने कहा कि पिछले दस वर्षो से उपेक्षा का दंश झेल रहे लोगों को अब विकास के मामले में आगे ले जाने का बीडा मौजूदा प्रदेश सरकार ने उठाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने यहां के लोगों से महज वोट बटोरने का काम किया है,जिसके कारण आज यह इलाका पिछडेपन का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां के लोगों ने चुनावों में पार्टी के पक्ष में मतदान करके बीजेपी को सता तक पहुंचाने का काम किया है,ऐसे में हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम जनभावनाओं के अनुरूप काम करें।

रैली के आयोजक एवं बावल के विधायक डा. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  व प्रदेश में मुयमंत्री मनोहरलाल के नेतृतव में सरकार आमजन की भलाई के लिए काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री जन धन योजना,सुकन्या समृद्धि योजना सहित अनेक योजनाएं चलाकर आमजन को लाभांवित किया जा रहा है,जिसका आने वाले समय में पूरा फायदा मिलेगा। उन्होंने बावल क्षेत्र के विकास से जुडी मांगों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल को मांग पत्र सौंपा।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश ग्रोवर,रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापडीवास,पटोदी की विधायक बिमला चौधरी, जिलाध्यक्ष सतीश खोला, जिला परिषद की अध्यक्ष सुरेश देवी, पूर्व मंत्री डा मुनीलाल रंगा, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव, कालू राम नंबरदार, अरविंद यादव, फतेह सिंह बासदूदा, डीसी डा यश गर्ग, एसपी मनबीर सिंह,एसडीएम बावल जितेंद्र गांधी, एसडीएम रेवाडी मुनीष नागपाल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.