राष्ट्रीय (03/07/2015) 
लूट की वारदात को अंजाम देने वालो को पुलिस ने दबोचा
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में नामी  कुरियर कंपनी के दफ्तर में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद ये वारदात पहाड़गंज इलाके के एक होटल में लूट की कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए  भी ठहरे थे।  पुलिस ने लूट में शामिल सभी चार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये लोग एक शातिर लूटेरे है। जहा 23 जुलाई को एक नामी कुरियर कंपनी के दफ्तर में ये बदमाश दाखिल हुए और हथियार के बल पर दफ्तर में मौजूद लोगो को बंधक बनाया और दफ्तर में मौजूद एक लाख दस हज़ार लूटकर फरार हो गए। इस दौरान इन बदमाशो ने कंपनी के स्टाफ के साथ मारपीट कर उन्हें टॉयलेट तक में बंद कर दिया।
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जाँच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज में अहम शुराग मिला। सीसीटीवी में पहचान हुई की लूट की इस  वारदात को सुल्तानपुरी थाना का  बीसी मुकेश ने अपने साथियो के साथ अंजाम दिया है। इसके लिए इनलोगो ने इलाके का बाकायदा रैकी भी किया था। जिसके बाद पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ  ने मुकेश उसके साथी दीपक गुप्ता ,सुर्फुद्दीन और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन बदमाशो ने बताया की पैसे की तंगी की वजह से उनलोगो ने वारदात को अंजाम दिया लेकिन लूट की कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए उनलोगो ने पहाड़गंज इलाके में एक होटल लेकर रहा जहा ये लोग पांच दिन रहे ,
Copyright @ 2019.