राष्ट्रीय (03/07/2015) 
मेधावी छात्र खिलाडियों को सम्मानित किया
सर्वोदय बाल विद्यालय, प्रहलादपुर बांगर के प्रांगण में आज प्रधानाचार्य वी.के.शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद दयानंद वत्स के सान्निध्य मे आयोजित एक सादा समारोह में विद्यालय के पांच मेधावी छात्र खिलाडियों का 60 वें नेशनल स्कूल गेम्स, पुणे, महाराष्ट्र से द्वितीय श्रेणी में अंडर 14 आयु वर्ग में विजयी होकर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। आषीस,अरुण और दीपक ने हेंडबाल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर दिल्ली और स्कूल का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त स्कूल के ही आशिस, अमन दूबे और विकास को दिल्ली स्टेट हैंडबाल चैम्पियनषिप में सफलता प्राप्त हुई। इस अवसर पर विधालय के खेल शिक्षक विक्रम देसवाल भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य वी.के षर्मा ने खिलाडियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविस्य की कामना की। इस मौके पर षिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि सर्वोदय बाल विद्यालय, प्रहलादपुर बांगर पिछले 50 सालों से दिल्ली के ग्रामीण स्कूलों में खेलों में सिरमौर बना हुआ है और इस विद्यालय से निकले हुए खिलाडी देष और स्कूल का नाम रोषन कर रहे हैं। विद्यालय में ही खेल परिसर स्थित है जहां स्कूली छात्र खेलों का जमकर अभ्यास करते हैं। वत्स ने इस अवसर पर छात्रों को पढाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि एक एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग होता है।
Copyright @ 2019.