राष्ट्रीय (03/07/2015) 
यमुना नगर राज्य में हुई डिजिटल इंडिया की शुरुआत

प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई डिजिटल इंडिया योजना की राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर लागू करना शुरू कर दिया है जिसकें चलते आज यमुनानगर के लघु सचिवालय में आयुक्त अम्बाला मंडल नीलम कासनी के द्वारा इस की शुरुआत की गई जिसमे प्रथम चरण में प्रथियो को मोबइल,इंटरनेट,ई मेल व डिजिटल उपकरणों की जानकारी दी जाएगी,

आज के इस युग में हर काम मिनटों में करने के लिय व हर काम को किसी भी समय करने के आज इटरनेट की जानकारी होना जरूरी हो गया है पर इसकी जानकारी हर किसी तक पहुचे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के द्वारा एक जुलाई से डिजिटल इंडिया की शुरुआत दिल्ली से की गई इस योजना का उदेश्य हर घर से कम से कम एक व्यक्ति डिजिटल रूप से पूरी जानकारी हो इसके तहत प्रत्येक गाव में सीएससी केन्द्र स्चालक गाव के प्रत्येक व्यक्ति चाहे अनपड़ भी क्यों न हो डिजिटल योजना की जानकारी देगा ताकि जरूरत पड़ने पर सुचना सचार एव प्रोअधिका साधनों का उपयोग कर सके,

Copyright @ 2019.