राष्ट्रीय (02/07/2015) 
अवैध हथियार रखने के आरोप में दो गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने पलवल में दो युवकों को अवैध हथियार तथा एक वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चार नौजवान लडके फतेहपुर मांदकौल रोड पर आने जाने वाले व्यक्तियों व सवारियों के साथ लूट खसोट करने के लिए हथियारों सहित खडे हैं। इस सूचना पर पुलिस करीब रात्री 9.00 बजे गाडी की नीली लाइट उतारकर फतेहपुर मांदकौल रोड पर मौका पर पहुंची तो एक नीले रंग की पल्सर मोटर साइकिल व 4 नौजवान लडके रोड पर खडे हैं जैसे ही पुलिस पार्टी उनके पास पहुंची तो उन चारों नौजवान लडको ने हथियारों से गाडी को दोनों तरफ से घेर लिया व एक पल्सर मोटर साइकिल के पास खडा रहा जैसे ही गाडी के ड्राइवर ने अन्दर रखी नीली लाइट जलाई तो पुलिस पार्टी को देखकर चारों भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर ही दो लडको को काबू कर लिया व दो लडके अधेंरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। काबू किए गये अभियुक्तों में एक का नाम गौरव पुत्र सुरेन्द्र जाति जाट निवासी गांव जनौली तथा दूसरे का नाम अभिशेक पुत्र गोर्वधन जाति जोगी निवासी गांव जनौली है। इन के कब्जे से एक देसी कटटा 315 बोर, एक पल्सर मोटर साइकिल नीला रंग जिसका कोई नम्बर नहीं था, को बरामद किया।  पूछजाछ के दौरान इन युवकों ने बताया कि जो दो लडके भागने में कामयाब रहे उनमें से एक कपिल पुत्र बच्चू जाति जाट निवासी गांव दिघौट तथा दूसरा लडके के बारे में कपिल ही बता सकता है वह उसके साथ ही आया था।

प्रवक्ता ने बताया कि जब पुलिस ने अपना रिकार्ड खगांला तो पता चला की यह चारों लडकों के खिलाफ हत्या करने के प्रयास तथा हत्या व लूट पाट करने के कई मुकदमें जिला पलवल में दर्ज हैं तथा जेल भी हुई है। पकडे गए दोनों नौजवान लडको गौरव व अभिशेक को गिरफतार करके आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Copyright @ 2019.