राष्ट्रीय (02/07/2015) 
महेंद्रगढ़ व नारनौल बस डिपो पर आरओ वाटर सिस्टम का उद्घाटन
हरियाणा के परिवहन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने आज महेंद्रगढ़ व नारनौल बस डिपो पर आरओ वाटर सिस्टम का उद्घाटन करने के साथ पूरे प्रदेश में इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है। इसी कड़ी में हरियाणा के सभी 75 बस अड्डों, डिपों, सब डिपो एवं करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन बेड़े में बसों की संख्या 4100 से बढ़ाकर 5100 की जाएगी। प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि अब बस में सफर करने वाले यात्रियों एवं कर्मचारियों को आरओ का फिल्टर वाटर निःशुल्क पीने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल हरियाणा राज्य परिवहन की 4100 बसों के माध्यम के माध्यम से करीब 19 लाख यात्री सफर करते हैं तथा रोडवेज बसों की संख्या को बढ़ाकर 5100 किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वोल्वो बस चलाई गई है तथा इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। परिवहन मंत्री प्रो. शर्मा ने कहा कि महेन्द्रगढ़ में भी अनेकों लम्बे एवं छोटे रूटों पर रोडवेज की बसें चलाई गई हैं ताकि यहां के लोगों को बेहतरीन तरीके से बसों के माध्यम से आवागमन की सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि महेन्द्रगढ़ मे सब डिपो की स्थापना का कार्य भी जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा। इसके लिए 12 करोड़ 50 लाख रूपये का बजट बना कर अप्रुवल के लिए वित्त विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है जिसे जल्द ही मंजूर करवा कर सब डिपो के निर्माण का कार्य आरम्भ करवा दिया जाएगा। प्रो. शर्मा ने कहा कि महेन्द्रगढ़ के सब डिपो में 60 बसों का बेड़ा होगा। इस अवसर पर महेन्द्रगढ़ जिले के उपायुक्त अतुल कुमार, एसपी बलवान सिंह राणा, एडीसी आर एस वर्मा, एसडीएम उमेद सिंह मोहन, डीएसपी ओमप्रकाश, तहसीलदार विजय स्याल, जीएम रोडवेज केआर कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जिला भाजपा प्रधान कंवर सिंह यादव, राव कुलबीर बोहरा, सुधीर दिवान, राजेश यादव, चंद्रकला, कंवर डालू सिंह, सतबीर नौताना, नोरंग सिंह बसई, सज्जन सिंह लावन, विनोद शर्मा, अमित मिश्रा, सुरेन्द्र बंटी, ललित एडवोकेट, बीरेन्द्र डागर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.