राष्ट्रीय (02/07/2015) 
बिजली के खंभे से टकराने से किशोर की मौत
-- रविवार से था आईसीयू में भर्ती 
- बुधवार सुबह इलाज के दौरान हुई मौत

नई दिल्ली। सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी मौत की लड़ाई में किशोर हार गया, बुधवार सुबह 6 बजे उसकी गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मौत हो गई, यह किशोर रविवार से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती था। किशोर उस समय दुर्घटना का शिकार हुआ था जब वह अपने ताऊ के लड़के के साथ  खाना खाने होटल पर जा रहा था तभी अचानक उसकी तेजरफ्तार स्कूटी खंभे से टकरा गई थी, और किशोर उसमे बुरी तरह से घायल हो गया था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सपुर्द कर दिया। मिलीं जानकारी के अनुसार मृतक किशोर की मुलाकात जुनेद उर्फ़ सीन (15) के रूप में हुई है वह अपने पिता लुकमान, माता सलमा और चार बहनों के साथ मकान नंबर-बी/168,कबीर नगर में रहता था। रविवार को वह अपने पिता की स्कूटी पर अपने ताऊ के लड़के सुहेब को बैठा कर खाना खाने होटल पर जा रहा था, जब वह छज्जू पुर के पास, 100 फूटा रोड पर बजाज राजीव राज मोटर साइकिल शोरूम के पास पहुंचा, तब वह सड़क के बीच खड़े खंभे से टकरा गया जिसमे जुनेद गंभीर रूप से चोट आई थी और सुहेब भी घायल हुआ था। सुहेब को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी थी जबकि जुनेद की हालत देखते हुए उसे आईसीयू में रखा गया था। 

-- दुर्घटना के समय जुनेद और सुहेब ने हेलमेट नही लगे हुआ था, अगर इन दोनों किशोरों ने हेलमेट लगाया हुआ होता तो शायद जुनेद की जान जाने से बच जाती।      
Copyright @ 2019.