राष्ट्रीय (02/07/2015) 
सेल्स एक्जीक्यूटिव की सड़क दुर्घटना में मौत
-- दो युवको ने आरोपी की कार में ले जाकर कराया अस्पताल में भर्ती 
-- कार सवार मौका पाकर हुआ अस्पताल परिसर से फरार 

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, दुर्घटना के बाद स्थानीय दो युवकों ने मानवता दिखाते हुए दुर्घटना के जिम्मेदार कार सवार को रोका, और उसी कार में घायल व्यक्ति को डालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जब दोनों युवक अस्पताल में घायल को एडमिट करवा रहे थे तभी कार सवार अस्पताल परिसर से रफू-चक्कर हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवकों द्वारा बताए गए कार के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रहीं है। मिलीं जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कृष्णन मेनन (50) के रूप में हुई है वह एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे। वह मकान न- 171, गली नंबर-4, नेहरू नगर में परिवार के साथ रहते थे उनके परिवार में पत्नी हरिनिता, बेटा हिमांशु, तीन बेटियां रश्मि,कृपा, नंदनी है। मंगलवार वह अपनी बहन गोपाल पार्क, विश्वास नगर आए थे, वह से घर लौटते समय करीब 11.45 पर जब वह शाहदरा फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी एक तेजरफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी जिस वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गए, कार सवार युवक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन शाहदरा निवासी कमलकांत यादव और दीपक जो उस समय मौके पर मौजूद थे, उन्होंने कार सवार को पकड़ लिया और उसकी कार में कृष्णन को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन उसी समय मौके पाकर कार सवार फरार हो गया। इलाज के दौरान देर रात कृष्णन की मौत हो गई। दोनों युवकों ने कार का नंबर दे दिया है जिस के आधार पर पुलिस आरोपी की तालश में जुट गई है।
Copyright @ 2019.