राष्ट्रीय (02/07/2015) 
स्पेशल स्टाफ ने हैदरपुर से संदीप कालिया को पकड़ा
- मकोका के तहत आरोपी वंछित था संदीप कालिया
- शराब और जुआ खेलने का शौकिन था संदीप
- जल्दी पैसा कमाने के लिए आया था अपराध की दुनिया में

नई दिल्ली। जल्दी पैसा कमाने के लिए अपराध की दुनिया में आए मकोका के तहत वंछित आरोपी संदीप कालिया को दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने हैदरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है। सेल को गुप्ता सूचना के तहत उसके गांव में आने का पता चला था। संदीप कालिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 13 मामले सुलझाने का दावा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार संदीप कालिया किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा, एएसआई सुशील, हेड़ कॉस्टेबल सुरेश व अशोक व कॉस्टेबल मंजीत की टीम ने हैदरपुर गांव में ट्रेप लगाकर वारदात के लिए अपने एक सहयोगी का इंतजार कर रहे आरोपी संदीप को पकड़ लिया।  गौरतलब है कि मंगोलपुरी निवासी संदीप कालिया पुत्र बिरजू ने 10 कक्षा के बाद पढाई छोडने पैसा कमाने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था। जिसके बाद वह 40 से ज्यादा मुकदमों में आरोपी रहा है। ऐसे में पहले उसे मंगोलपुरी थाने से बीसी फिर भगौड़ा घोषित कर दिया गया। फिलहाल वह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था और उस पर अम्र्स एक्ट और डकैती जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।
Copyright @ 2019.