राष्ट्रीय (02/07/2015) 
उपप्रधानाचार्य के तबादले को लेकर हुआ हंगामा
- स्कूल के छात्रों सहित इलाके के लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन
- मुंडका विधायक का फुंका पुतला
- स्कूल पर जड़ा ताला 
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली स्थित घेवरा गांव के सर्वोदय विधालय के वाइस प्रिसिंपल के तबादले को लेकर आसपास के कई गांव वालों ने मंगलवार को स्थानीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और नेशनल हाईवे भी जाम कर दिया। गौरतलब है कि घेवरा गांव में बने सर्वोदय विधालय में 12 वीं तक की पढ़ाई होती है। इसमे आसपास के कंझावला, लाडपूर, कराला जौंती, सावदा, निजामपूर रसूलपूर और रानी खेड़ा से सैकड़ों की संख्या में छात्र और छात्राएं पढऩे के लिए आते हैं। मुंडका से विधायक सुखबीर सिंह दलाल की बहू भी इसी विधालय में नर्सरी अध्यापक के पद पर तैनात हैं। उसी विधालय में उप प्रधानाचार्य के पद पर डॉ. अरूण भाटिया भी कार्यरत हैं। छात्र- छात्राओं का कहना था कि जबसे अरूण भाटिया स्कूल के उपप्रधानाचार्य बने हैं, तबसे विधालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। लोगों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त विधायक की बहु ने छुट्टी के लिए आवेदन किया हुआ था। जिसे उपप्रधानाचार्य ने काम का बोझ अधिक होने के कारण खारिज कर दिया था। चुनाव जीतने के बाद स्थानीय विधायक ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर उपप्रधानाचार्य का ट्रांसफर करा दिया। जिसके खिलाफ विगत अप्रैल माह में इलाके के लोगों ने जोरदार हंगामा किया था, जिसकी वजह से उस वक्त उनका ट्रांसफर रोक, मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लेकिन फिर से उनका दुबारा से ट्रांसफर कर दिया गया। उपप्रधानाचार्य के तबादले के विरोध में आसपास के कई इलाकों के लोग और स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं ने सवेरे से ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने स्कूल में ताला जड़ते हुए कहा कि जब तक उपप्रधानाचार्य का तबादला नहीं रूकता, यहां ताला लगा रहेगा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विधायक का पूतला भी फूंका। भारत बचाओ संघ के प्रमुख संजय डबास ने कहा स्कूल में कार्यरत लगभग 40 टीचरों में से 36 टीचरों ने लिख कर वाईस प्रिंसिपल का तबादला ना करने को कहा है। स्कूल के सभी बच्चे भी प्रिंसिपल के साथ खड़े है, 2 दिन पूर्व स्कूल के अधिकांश अध्यापकों ने विधायक की बहू के खिलाफ लिखकर शिक्षा निदेशक को भिजवा दिया है। अगर फिर भी उपप्रधानाचार्य का तबादला नहीं रोका गया तो रेल और सडक़ सूविधा को जाम करके स्कूल के सभी बच्चों सहित इलाके के कई लोग भूख हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन के दौरान जितेन्द्र राणा, सूरजभान बनटा, महावीर भूले, चिंटू, हंसराज, बलवान, वाई के अंसारी सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं और कई लोग भारी संख्या मे मौजूद थे
Copyright @ 2019.