राष्ट्रीय (02/07/2015) 
बदइंतजामी के चलते अनाज मंडी की सुरक्षा राम भरोसे
कैथल :- करोडो रुपये प्रति वर्ष कमाने वाली मार्किट कमेटी के द्वारा कोई भी इन्तजाम न होने के चलते कैथल की अनाज मंडी की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। मंडी के आढ़तियों व उसके तथा किसानों की फसल की सुरक्षा का मंडी के अन्दर कोई इन्तजाम नही है। मंडी के अन्दर शराब, कबाब व चारियों जैसी घटनायों का बोल भाला है। उल्लेखनिय है कि सुरक्षा की दृष्टि से कमेटी के द्वारा न तो मंडी में चोकीदार लगाये गये और न ही सी सी टी कमरे। आढ़ती राजकिशन, सेवा, भीम आदि ने बताया कि मंडी के अन्दर दर्जनों की संख्या में चाय की बन्द पडी रेहडियां खडी है। रात के समय शरारती किस्म के लोग इनकी आड़ में शराब पीते है और मांस आदि भी खाया जाता है। उसके बाद खाली बोतलों को वही डाल कर चोरी करने का प्रयास करते है। कई बार मंडी के अन्दर से चारियां हो भी चुकी है। उन्होंने बताया कि यदि ये रेहडियां खुली रहे तो इनका मालिक पास में शराब की बोतलों को देखकर यहा शराब पिने से रोकने की कोशिश भी करेगा। मंडी एशोसियशन के द्वारा आढ़तियों के बलबुते पर चोकीदार रखे भी गये है, उनके माल का व किसानों की फसल का कोई नुकसान न हो, करोडो अरबो रुपये प्रति वर्ष कमाने वाली मार्किट कमेटी के द्वारा इसकी कोई चिंता नही है। इनहोंने मुनीश कांड को देखते हुये मंडी के अन्दर व बाहर सभी सडकों, चोराहों पर सी सी टी कमरे भी लगवाने की मांग कमटी से की है। इस बारे में जब फोन पर कमेटी सचिव संजीव सचदेवा से जाना चाहा तो फोन की घंटि बजती रही परन्तु मोबाईल रिसिव करना मुनासिब नही समझा।
राजकुमार अग्रवाल 
Copyright @ 2019.