राष्ट्रीय (01/07/2015) 
सीवर और नाले जैसा काला बदबूदार पानी पीने को लोग मजबूर
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी के 20 ब्लाक इलाके में पानी की कटौती और सीवर लाइन ख़राब होने से लोगो के घरो में पीने का पानी भी सीवर और नाले जैसा काला बदबूदार पानी आ रहा है जिससे इलाके में लोगो को काफी बीमारियाँ हो रही है, इलाके के लोगो ने आज आप विधायक राजू डिगान के दफ्तर के बहार जमकर हंगामा किया वहीँ विधायक साहब और उनके कार्यकर्ताओ ने लोगो से पहले तो उन्हें दूसरी पार्टी का कार्यकर्ता बताया बाद में जब विधायक से रहा नही गया तो वो अपना आप खो बैठे उसके बाद अपनी कुर्सी से उठकर लोगो को अपनी पार्टी की सफाई देने लगे साथ ही लोगो को राये देने लगे की प्रदर्शन करना है तो दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर करो, वहीँ विधायक साहब के कार्यकर्ता भी लोगो से भिड़ते नजर आये लोगो को अपनी दादागिरी दिखने लगे जब मामला शांत नहीं हुआ तो फिर विधायक साहब ने पुलिस को बुलाना ही मुनासिब समझा मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत में किया, लेकिन लोगो को इस बार भी विधायक साहब के दफ्तर से एक और झूठे वादे के साथ ही मायूस लौटना पड़ा,​​ 

5 साल केजरीवाल के नारे पर झूमते नाचते गाते लोगो को याद कीजिये जिन्होंने चुनाव से पहले खुद को आम आदमी बताते हुए लोगो को घर घर तक 700 लीटर मुफ्त पानी देने के बड़े सुनहरे सपने दिखाए थे, केजरीवाल अब हाय हाय दिल्ली सरकार के नारे लगाने वाले ये वही लोग है जिन्होंने चुनाव से पहले 5 साल केजरीवाल के नारे लगाने में कोई कमी नही छोड़ी थी आज वही दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते दिख रहे है, मुद्दा वही है भरपूर पानी का, पानी तो आ रहा है लेकिन किसी काम का नही क्योकि पानी ऐसा है की अगर आप देख ले तो आपके होश उद्द जाये जी हां लोग जब भी मोटर चलाते है तो कला और बदबूदार पानी ही निकलता है लेकिन लोग यही पानी पिन को मजबूर है, जिससे लोग पीकर कई तरह की बीमारी से ग्रस्त हो रहे है लेकिन सरकार मौन बनी हुई सब देख रही है, ऐसे में जब आज लोगो से रहा नही गया तो वो परेशान होकर विधायक साहब के दफ्तर पहुचे लेकिन वहां भी विधायक साहब और उनके कार्यकर्ताओ ने अपनी दादागिरी का साक्षात् परिचय दिया,
Copyright @ 2019.