राष्ट्रीय (01/07/2015) 
बाल मुंडन कार्यकर्म में अगलगी, 12 झुलसे
-- बच्चे सहित तीन की हालत बनीं हुई है गंभीर 

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बच्ची के बाल उतारने के का कार्यकर्म उस समय कोहराम में बदल गया जब कार्यकर्म के लिए पकवान तैयार करते गैस लीकेज की वजह से आग लग गई, जिसमें एक बच्चे सहित 12 लोग झुलस गए जिनमे से तीन की हालत गंभीर बनीं हुई है जबकि अन्य की प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी कर दी गई है। मिलीं जानकारी के अनुसार जयवीर अपनी पत्नी कंचन, बेटी योगति (27 दिन )  पिता दयाराम, माता मुन्नी, दो भाई महेंदर,जसवंत के साथ मकान न- 67, गली नंबर-2, ज्वाला नगर के तीसरे तल पर किराये रहता है जबकि इसी मकान की चौथी मंजिल पर उसके चाचा  मुन्ना, चाची पिंकी, तीन चचेरे भाई करण,सुखवीर,भूरे किराये पर रहते है। यह मकान चार मंजिला बना हुआ है जिसके नीचे के दो अन्य फ्लोर अन्य किरायेदार रहते है। 2 जून को जयवीर के घर बेटी ने जन्म लिया था जिसका मंगलवार को बाल मुंडन का कार्यकर्म था, कार्यकर्म में शामिल होने के लिए जयवीर की बहन रेशमा अपने तीन वर्षीय बेटे बॉबी के साथ आई हुई थी। जब कार्यकर्म के लिए मंगलवार सुबह करीब ११ बजे पकवान बनाने के लिए गैस चालू करने का प्रयास किया गया तभी अचानक गैस लीकेज होने की वजह से आग रेगुलेटर के पास लग गई, आग लगी देखकर जयवीर ने पाइप खींचकर निकाल दिया, लेकिन आग नही बुझी, तब आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग अचानक पुरे कमरे में फ़ैल गई और जयवीर,महेंद्र,दयाराम, जसवंत,मुन्ना,पिंकी, भूरे,सुखवीर,करण,रेशमा,बॉबी, मुन्नी झुलस गए, किसी तरह से पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। खबर लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने  सभी को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जसवंत (26),मुन्ना (40) और बॉबी (3) की हालत गंभीर बनीं हुई है जबकि अन्य घायलों को प्राथिमक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।         

-- गौरतलब है कि बच्ची के बाल मुंडन की वजह परिवारिक समारोह का आयोजन किया गया था जिसके लिए परिवार के सभी लोग एक जगह जमा हुए थे तभी अचानक हुई इस अगलगी में सारा परिवार की झुलस गया, हादसे में बच्ची की मां इस लिए बच सकी कि वह दूसरे कमरे में मौजूद थी।  
Copyright @ 2019.