राष्ट्रीय (01/07/2015) 
सेवानिवृत होने से पूर्व पूसा में कार्यरत माली की मौत
-- जीटीबी एन्क्लेव इलाके में मिला शव
-- रिटायरमेंट की ख़ुशी, मौत के मातम में बदली 
 
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान पूसा में कार्यरत माली के रूप में हुई है, अभी इस बात का खुलाशा नही हो पाया है कि यह मौत का मामला है या हत्या का, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस से मिलीं जानकारी के अनुसार पुलिस को 27 जून को जीटीबी एन्क्लेव फ्लैटों के पास एक शव पड़ा हुआ मिला था जिसकी पहचान राम महतो (60) के रूप में हुई है। वह पूसा में माली के पद पर कार्यरत थे और 30 जून को उनकी रिटायरमेंट थी। वह अपने परिवार के साथ आई-122, जनक विहार, पूसा में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी शैल देवी, दो बेटी अंजू, रेनू और एक बेटा राकेश कुमार है। राम महतो के एक रिश्तेदार ने बताया कि उनका 30 जून को रिटायर्मेंट था। करीब दो ढाई महीने पहले जब उन्हें रिटायर्मेंट के बारे में पता चला तो वह मानसिक तनाव में रहने लगे, जिस वजह से उनका इलाज भी चल रहा था। गत 23 जून को वह संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गए। अगले दिन इंदिरापुरम थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इस बीच 27 जून की शाम करीब चार बजे जीटीबी एन्क्लेव पुलिस को महतो जनता फ्लैटों के पास अचेत पड़े मिले। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक उनके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला था, जिसके आधार पर उनकी पहचान हो पाती। सोमवार को एक परिवार ने मृतक की पहचान राम महतो के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि राम महतो के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे। आशंका है कि उनकी मौत मिर्गी का दौरा व हार्ट अटैक के चलते हई। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
Copyright @ 2019.