राष्ट्रीय (30/06/2015) 
अतिथि अध्यापकों को देख जोश सातवें आसमान पर
कैथल:- बर्खास्त अतिथि अध्यापकों का अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी है और इसी धरने का समर्थन देने के लिए पाई, भाणा, पिलनी, बरसाना, पूंडरी आदि गांवों से सैंकड़ों की सख्यां में अतिथि अध्यापक महेंद्रगढ़ की तरफ रवाना हुए। महेंद्रगढ़ कूच करने वाले अतिथि अध्यापकों के साथ गांव के लोग, कई गांवों के सरपंच, महिला शक्ति, अतिथि अध्यापक अपने परिवार सहित वहां धरने पर अपने हक की लड़ाई में पहुंचे। जानकारी देते हुए हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ-22 के जरनल सैक्ट्ररी सुखवींद्र बतान ने बताया कि महेंद्रगढ़ में अतिथि अध्यापकों कामहापड़ाव जारी है और इसी को आगे बढ़ाने के लिए गांव-गांव से सैंकड़ों की तादाद में अतिथि अध्यापक पुरुष व महिला शक्ति दोनों के साथ ग्रामीण व उनके परिवार जन सरकार के खिलाफ चल रही अपने हक की लड़ाई में भाग लेने के लिए पहुंचे। 
उन्होंने बताया कि अतिथि अध्यापकों की एकता को देखते हुए उनका जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया है और इस बार वे अपना हक लेकर ही रहेंगे। भाजपा सरकार अपने वायदे से भाग रही है, जोकि सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने हक व अपने साथियों के हक के लिए आमरण अनशन पर बैठे अतिथि अध्यापकों की हालत बिगडऩे लगी है क्या ये भाजपा सरकार उनकी जान जाने के बाद ही जागेगी। उन्होंने कहा कि इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे अपने रोजगार के लिए जीवन को दाव पर लगा देंगे। सुखवींद्र ने बताया कि अतिथि अध्यापकों के सघर्ष को देखते हुए खाप पंचायतों ने भी उनके समर्थन का ऐलान कर दिया है और वे तब तक उनके साथ रहेंगे जब तक अतिथि अध्यापकों को उनका हक नहीं मिल जाता। अतिथि अध्यापकों ने ऐलान किया है कि जब तक उनको रोजगार नहीं मिलेंगा तक तक वे स्कूलों में नहीं जाएंगे। इस मौके पर सैंकड़ों की सख्यां में महिला व पुरुष अतिथि अध्यापक मौजूद रहे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.