राष्ट्रीय (29/06/2015) 
पानीपत को करोडो रूपए की विकास परियोजना की सौगात
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत शहर को करोड़ों रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि पानीपत शहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी में भी शामिल हो सकता है, बशर्ते कि इसके लिए नगर निगम व शहर की जनता निर्धारित मानदण्डों को पूरा करने की पहल करे। 
    मुख्यमंत्री कल देर रात पानीपत सब्जी मंडी में आयोजित एक रैली में उमड़े विशाल जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। 
     पानीपत शहर की ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि  आज से लगभग 25 वर्ष पहले उनके सामाजिक जीवन की शुरूआत के समय से ही पानीपत में ही उनका आना-जाना रहा है। उस समय यह शहर छोटा शहर होता था। इस शहर में छोटे से छोटे मजदूर से लेकर निर्यातक तक रहते हैं। यहां का वस्त्र उद्योग न केवल उत्तरी भारत में, बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पानीपत में वस्त्र हब का कौशल विकास केन्द्र स्थापित किया जाएगा। 
    मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात महीने के कार्यकाल में हमारी सरकार ने 14 महीने का कार्य किया है। सरकार को 5 साल के लिए बहुमत मिला है और हम इन 5 सालों में 10 साल का काम करेंगे। प्रदेश की जनता को 5 साल बाद काम का सही पता चलेगा।
    मनोहर लाल ने कहा कि रोटी-कपड़ा और मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य व सम्मान सुखी जीवन का आधार है और इसी के अनुरूप सरकार कार्य कर रही है। इसके तहत दो नई योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्णय भी लिया गया है। इनमें पहली योजना एक हजार करोड़ रूपये की लागत से शहरी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की है। दूसरी योजना के तहत शहरों में गलत व मनमाने ढंग से पनप रही अवैध कालोनियों पर अंकुश लगाया जाएगा। अवैध कालोनियों में बिजली के अस्थाई कनैक्शन  दिए जाएंगे। परन्तु इन बिलों का कोई प्रमाण के तौर पर प्रयोग नहीं कर सकेगा और न ही इन पर कब्जे का हक जताएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अभी हाल ही में घोषित की गई वर्ष 2022 तक सब के लिए आवास योजना के तहत इस प्रकार की अवैध कालोनियों को नियमित किया जाएगा और लाभार्थी अपनी क्षमता के अनुरूप प्लाट या ग्रुप हाउसिंग सोसाईटी के तहत फलैट ले सकेंगे। 
    मुख्यमंत्री ने पानीपत के लिए की गई प्रमुख घोषणाओं में पानीपत बस स्टैंड को सैक्टर 13-17 में पांच एकड़ स्थल पर नये सिरे से बनाने, नगर निगम कार्यालय को एग्रो माल में स्थापित करने, नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की संख्या 730 से बढ़ाकर 1000 करने के अलावा हर वार्ड के लिए 2 नलकूपों के 3 करोड़ रुपये, स्ट्रीट लाईटों के लिए 2 करोड़ रुपये, पार्कों के लिए एक करोड़ रुपये, जिमखाना कल्ब के लिए एक करोड़ रुपये, नये अस्पताल भवन के लिए 41 करोड़ रुपये, पेयजल के लिए रेनिवैल परियोजना को नये सिरे से एग्जामिन करवाने, शिवाजी स्टेडियम के लिए 1.5 करोड़ रुपये, सैक्टर 25 ने नये स्टेडियम का निर्माण, माडल टाउन को व्यावसायिक केन्द्र घोषित करने, चार वृद्धाश्रमों के लिए एक करोड़ रुपये, किला पुलिस चौंकी को पुलिस थाना बनाने, अग्रिशमन उपकरणों के लिए 2.5 करोड़ रुपये, देने की घोषणा की।
    इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया गया। 
Copyright @ 2019.