राष्ट्रीय (29/06/2015) 
धरातल से निकली सरस्वती नदी का सीएम खट्टर लाल ने किया दौरा
यमुनानगर के आद्रिबद्री स्थित मुगलवाली में सरस्वती कह खुदाई को लेकर आज सीएम ने इलाके का दौरा किया हालात को देख यहा सीएम ने सरस्वती की खुदाई में तेजी लाने की बात कही तो वही इलाके के विकास के लिए मुगलवाली को इंटरनेश्नल पर्यटक स्थल घोषित कर दिया तो वही बिलासपुर से आद्रिबद्री को जाने वाली सडक को डब्ल करना और सोम नदी पर हिमाचल को जाने को एक पुल व एक डेम की घोषणा कर दी,
यमुनानगर के मुगलवाली में खुदाई के दौरान धरातल पर नजर आई सरस्वती के कामकाज को देखने के लिए आज सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा व राम विलास के साथ साथ हरियाणा के मुख्यामंत्री मनोहर लाल खटटर मुगलवाली में पहुंचे जबकि इनके साथ साथ अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया परिवहन मंत्री कर्णदेवी कंबोज यमुनानगर जिले के चारेां विघायक व लाडवा से विधायक पवन सैनी पहुंचे आते ही मुख्यामंत्री ने सरस्वी के पावन जल को ग्रहण कर सरस्वती नदी की पूजा अर्चाणा भी की और बाद में उन्होंने सरस्वती के काम को देखते हुए उस काम को धीमा बताया सीएम ने जिला उपायुक्त को साफ कर दिया कि सरस्वती के काम में तेजी लाई जाए और जिनता भी जल्दी हो सके इस काम को पूरा किया जाए सरस्वती के नक्शे को देख उन्होंने काम में तेजी लाने की बात कही जबकि उन्होंने कहा  िकइस इलाके में बेहतर विकास किया जाएगा और उसके लिए केंद्र से भी फंड लिया जाएगा जबकि उन्होंने मौके पर ही घोषणा करते हुए कहा कि बिलासपुर से जो मार्ग आद्रिबद्री को जाता है उसे डब्ल सडके रूप में बनाया जाएगा और वही सोमनदी जोकि हिमाचल को जोडती है उस पर पुल भी बनाया जाएगा जिससे मंत्रा देवी जाने में श्रृदालूओं को दिक्कत नही आएगी तो वही उन्होंने बरसात के दिनों में सोम नदी जो हर साल तबाही मचाती है उस पर बांध बनाने की आदेश भी पारित कर दिए ,
सीएम के साथ साथ केद्र से आए महेश शर्मा ने इस मौके पर मुगलवाली में पर्यटक को बढावा देने के लिए यहा के विकास को बेहतर ढंग से करने की बात कही और उन्होंने कहा कि मुगलवाली के विकास व कुरूक्षेत्र के विकास के लिए उन्हें सडक से लेकर अगर हवाई अडडे तक की जरूरत पडती है तो वह इसे हर हालत में बनाने के लिए तैयार है जबकि मुगलवाली व कुरूक्षेत्र को इंटर नेश्नल पर्यटक स्थल बनाया जाएगा और यहा के विकास में तेजी लाई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहा आ सके और ऐसा होने पर यहा के लोगो के लिए बेहतर रोजगार का काम भी मिल जाएगा इस मौके पर महेश शर्मा ने काग्रेस सरकार पर भी प्रहार करने में गुरेज नही किया उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्याकाल में बहुत से विकास कार्या हुए है यहा कि विदेशी ताकतो को भी मुह तोड जवाब दिया है लेकिन मनमोहन सरकार जो अक्सर विदेशी ताकतो के आगे गिडगिडाती थी वह एक सरबजीत को तो भारत वापिस नह ला सकी जबकि भाजपा के कार्याकाल मे विदेशी ताकतो को मुंह तोड जवाब भी दिया और उनसे बेहतर संबंध भी बनाए तो वही हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने भी सरस्वती पर तो बोला ही साथ ही जिले के खिजराबाद इलाके के नाम को बदल कर प्रतापगढ करने की बात कही राम विलास शर्मा ने साफ कर दिया कि बहुत जल्द खिजराबाद को प्रतापगढ के नाम से ही जाना जाएगा 
Copyright @ 2019.