राष्ट्रीय (29/06/2015) 
टाटा डोकोमो कंपनी के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार
-- ठगी बाकायदा काल सेंटर के द्वारा की जा रहीं थी
-- लोने दिलाने और हॉलिडे पैकेज के नाम पर भी करते थे ठगी 


नई दिल्ली।  अपराध शाखा ने टॉवर लगाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है तीनों आरोपियों की पहचान स्नेही तोषनीवाल (29), राहुल राजपूत (23),रोहित भाटिया (23) के रूप में हुई है तीनों आरोपी टाटा डोकोमो कंपनी के टावर लगाने के नाम पर लोगों को लूट रहे थे गौरतलब है कि इन लोगों ने इस काम के लिए बाकायदा एक काल सेंटर खोला हुआ था जहां से फ़ोन करके लोगों को टावर लगवाने के नाम पर मोटे किराये का प्रलोभन दिया जाता था उसके बाद अपने बैंक अकाउंट में रिफंडेबल रजिस्ट्री फीस के नाम पर पैसे जमा कराए जाते थे। अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव के अनुसार हरमिंदर सिंह निवासी मकान न- 74, गुरुराम दास नगर, जालंधर ने शिकायत लिखे थी कि उनके फ़ोन पर एक अनजान व्यक्ति का फ़ोन आया था जिसने कहा था कि वह टाटा डोकोमो के दिल्ली ऑफिस से बोल रहा है और अगर आप अपने यह पर कंपनी का टॉवर लगवाते है तो आपको उसकी एवज में प्रतिमाह 40 हजार रूपये मिलेंगे और एडवांस के रूप में 1 लाख 20 हजार रूपये दिए जायेगे।  उसके बाद काल करने वाले ने बताया की इसके लिए आपको अमेलिओ ग्रुप के बैंक खाते में 15 हजार रुपये जमा करने होगे, उसके बाद हरमिंदर सिंह से 93 हजार रूपये जमा करा लिए गए। जिसके बाद हरमिंदर को कोरियर से 1 लाख 57 हजार 300 रूपये का एक फर्जी चेक भेजा गया जिसके बाद जब पीड़ित को लगा कि उसे ठगा गया है तो उसने मामले किस शिकायत अपराध शाखा में की। जिसके बाद फ़ोन की ट्रेसिंग और कंपनी के पत्ते की जांच करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया अभी इस गिरोह का मास्टरमाइंड पवन यादव गिरफ्त से बाहर है जिसके लिए छापेमारी की जा रहीं है। गौरतलब है यह आरोपी लोगों को बैंक से लोन कराने और होली डे पैकेज के नाम पर भी चुना लगाते थे।     

Copyright @ 2019.