राष्ट्रीय (28/06/2015) 
फर्जी एमएलआर कटवाने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने डाक्टरों से मिली भगत कर फर्जी एमएलआर कटवाने वाले रैकेट का पर्दाफाश कर हथीन से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और  एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हथीन सब डिविजनल के थाना बहीन अंर्तगत गांव नांगलसभा निवासी तारीफ का 20 मार्च 2015 को गांव में मुरशैद बगैरा से कहासुनी हो गई थी। तारीफ ने 21 मार्च 2015 को पलवल के सरकारी अस्पताल से फर्जी एमएलआर बनवाकर बहीन थाना में मुरशैद सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा नम्बर 71/15 अंडर सैक्शन 148, 149, 323, 324, 325, 326 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मुरशैद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि मुरशैद को गिरफ्तार किए जाने के बाद इस मामले के अन्य आरोपी एसएसपी कार्यालय में आकर पुलिस अधीक्षक श्री मितैश जैन से मिले और उनसे न्याय की फरियाद की कि यह मुकदमा झूठा दर्ज कराया गया है तथा फर्जी एमएलआर बनवाई गई है। जब इस मामले की गहनता से जांच कराई गई तो इस रहस्य से पर्दा उठ गया कि वास्तव में तारीफ ने ही मुरशैद बगैरा के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। मुरशैद ने 27 जून को पलवल शहर थाना में तारीफ पुत्र याकूब निवासी नांगलसभा, शेरसिंह उर्फ शेरन पुत्र कुशल सिंह निवासी पलवल और श्यामवीर निवासी कारना के विरूद्ध मुकदमा नम्बर 401 अंडर सैक्शन 193, 194, 195ए, 196, 197, 198, 211, 120 आईपीसी के तहत दर्ज करा दिया। इस मामले की जांच हथीन सीआईए को सौंप दी गई। हथीन सीआईए इंचार्ज रामबीर सिंह डागर ने कार्यवाही करते हुए एएसआई अभयपाल, ईएसआई देवेन्द्र, हैडकांस्टैबल शिव कुमार आदि की एक टीम का गठन कर तारीफ को हथीन रैस्ट हाऊस के सामने से और शेर सिंह उर्फ शेरन को हथीन मोड पलवल से गिरफ्तार कर लिया, जबकि कारना निवासी श्यामवीर फरार हो गया है।

बताया जाता है कि श्यामवीर पलवल के सरकारी अस्पताल में डीसी रेट पर एम्बूलैंस का चालक है। हथीन सीआईए टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, अदालत ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

Copyright @ 2019.