राष्ट्रीय (27/06/2015) 
पांच जिला अस्पतालों में कैथ लैब स्थापित करने का निर्णय-अनिल विज
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सरकारी अस्पतालों में पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर 5 जिला अस्पतालों में कैथ लैब स्थापित करने का निर्णय लिया है ।
विज ने कहा कि इन अस्पतालों में अम्बाला का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद आम व्यक्ति को हृदय सम्बन्धी बीमारियों के लिए प्राइवेट अस्पतालों की मंहगी इलाज पद्घति से निजात मिलेगी। इसके अलावा सभी अस्पतालों में लैबोरेट्रीज भी स्थापित की जाएंगी ताकि किसी भी टैस्ट के लिए मरीज को प्राइवेट लैबोरेट्री का सहारा न लेना पड़े। यहां तक की एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं भी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होंगी। आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ अस्पतालों में प्रसूति और महिला रोगों से सम्बन्धित चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अगले वर्ष तक सभी अस्पतालों का रिकॉर्ड ऑनलाईन किया जाएगा। इसमें मरीज के इलाज का इतिहास, दी जाने वाली दवाइयां, किए गए टैस्ट, उपचार के रिकॉर्ड सहित सभी जानकारियां ऑनलाइन की जाएंगी ताकि कोई भी मरीज किसी भी अस्पताल में जाकर आसानी से अपना इलाज करवा सके। अस्पतालों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। प्रदेश के अस्पतालों के लिए 761 चिकित्सकों के अलावा पैरा मैडिकल स्टाफ और अन्य सहायक स्टाफ की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 2800 पदों की भर्ती की प्रक्रिया आरम्भ की गई है। इसके अलावा 100 दंत रोग विशेषज्ञ भी भर्ती किए जाएंगे और प्रदेश में जिन अस्पतालों के भवनों की मरम्मत की आवश्यकता है, उन सभी की मरम्मत भी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्मार्ट सिटी के चयन के लिए सरकार द्वारा कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं। ऐसे मापदंड पूरा करने वाले शहरों की सूची तैयार करके उनमें से स्मार्ट सिटी का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन मापदंडो में सम्बन्धित निगम की आर्थिक स्थिति, निगम कर्मियों को समय पर वेतन का भुगतान तथा वहां के नागरिकों द्वारा किए जाने वाले हाउस टैक्स और सम्पति कर के भुगतान की स्थिति सहित अन्य शर्तों को शामिल किया गया है।
Copyright @ 2019.