राष्ट्रीय (27/06/2015) 
आबादी के हिसाब से हरियाणा में बनेंगी 2 स्मार्ट सिटी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि आबादी के हिसाब से हरियाणा में 2 स्मार्ट सिटी बनाए जाएंगे, इसके लिए पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं और इस संदर्भ में 21 जुलाई तक सर्वे किया जाएगा।
मनोहर लाल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के फैकल्टी हाऊस में आज प्रात: पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो शहर निर्धारित पैरामीटर पर खरे उतरेंगे, उन्हें स्मार्ट सिटी बनाने की श्रेणी में रख लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जो अन्य शहर इन पैरामीटर को पूरा करेंगे, वे भी स्मार्ट सिटी की श्रेणी में आ सकते हैं। मनोहर लाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली-पानी व लोगों की भागीदारी आदि की सुविधाओं को  देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार यह चुनौती रखी जा रही है कि देश के नागरिक अपने शहरों के विकास का दृष्टिकोण तय करने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतिस्पर्धी व्यवस्था से जनकेंद्रित शहरी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अलावा भाजपा की मोदी सरकार ने पुनरोद्वार एवं शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (एएमआरयूटी) और सभी के लिए आवास मिशन की शुरूआत भी की है। उन्होंने कहा कि एएमआरयूटी योजना के तहत देशभर में 500 शहर विकसित किए जाने हैं और सभी के लिए आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में अगले 7 वर्षों में 2 करोड़ मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि एएमआरयूटी के तहत 500 शहरों की पहचान की जा रही है। 
पत्रकारों से बातचीत करने से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रात: 6 बजे अचानक सामान्य अस्पताल रोहतक पहुंचे और अस्पताल में आयुष विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष विभाग को बढ़ावा दिया जाए। क्योंकि आयुष के तहत भारत की 5 पुरानी पद्धति आयुर्वेद, यूनानी, योगा, सिद्धा व होम्योपैथी आती है। उन्होंने कहा कि ये ऐसी पद्धतियां हैं जो बीमारियों को व्यक्ति के नजदीक नहीं आने देती। इसलिए इनका प्रयोग किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बाबा रामदेव को योग के लिए ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6500 गांवों व शहरों की सभी बस्तियों में योगशालाएं स्थापित की जाएंगी तथा इस वर्ष 1050 योगशालाएं स्थापित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत के डिकाडला में प्रदेश के पहले आचार्यकुलम की आधारशिला रखी गई है और कुरूक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय भी राज्य सरकार ने लिया है। मनोहर लाल ने कहा कि योग शरीर एवं मन, विचार एवं कर्म तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि योग ही हमारी जीवनशैली में परिवर्तन लाकर हमें नई स्फूर्ति प्रदान करता है। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा हरियाणा भाजपा के महामंत्री एवं रोहतक के विधायक मनीष ग्रोवर अचानक आज प्रात: स्थानीय मानसरोवर पार्क में सैर करने भी पहुंचे। उन्होंने पूरे पार्क का एक राऊंड लिया और इस बीच पार्क में सैर कर रहे अनेक लोगों से हाथ मिलाया व हालचाल भी पूछा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्क में खेल रहे एक बच्चे को स्वयं आवाज लगाकर बुलाया और उससे बातचीत भी की। मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से पार्क में सैर कर रहे लोगों के बीच एक साधारण व्यक्ति की छवि उभर कर सामने आई। उन्होंने पार्क में योग करवा रहे योग शिक्षक सरदार हवा सिंह सैनी से भी बातचीत की और उन्हें योगा का कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश भी दिए। 
इस अवसर पर हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सुभाष बराला, हरियाणा भाजपा के महामंत्री एवं रोहतक के विधायक मनीष ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भाटिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन आहुजा, धीरज चावला, ईश्वर सिंघल, जोगेंद्र सैनी, विकास बंसल, रमेश बल्हारा, नमन चोपडा, वजीर नेहरा तथा प्रशासनिक अधिकारियों में रोहतक मंडल के आयुक्त राजीव रंजन, आईजी श्रीकान्त जाधव, मदवि के कुलपति सुधीर राजपाल, उपायुक्त डीके बेहेरा, पुलिस अधीक्षक शशांक आनन्द, सिविल सर्जन डा. शिवकुमार, एसडीएम डा. सुशील कुमार मलिक, मदवि के कुल सचिव सतपाल वत्स, सामान्य अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश चंद्र, डा. सुषमा जैन, डा. देवेंद्र कौर, डा. जितेंद्र कुमार, रवि नागपाल व बंसी विज आदि उपस्थित थे। 
Copyright @ 2019.