राष्ट्रीय (27/06/2015) 
मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने मैडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के हर जिले में मैडिकल कालेज खोलने का निर्णय लिया है और आने वाले दिनों में प्रदेश के हर जिले में कोई न कोई सरकारी अथवा निजी मैडिकल कालेज अवश्य होगा। 
मनोहर लाल ने आज रोहतक में यह जानकारी देते हुए बताया कि निजी मैडिकल कालेजों द्वारा मैनेजमेंट कोटा की सीटों के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के मसले पर भारतीय चिकित्सा परिषद से बातचीत की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैडिकल शिक्षा को प्रोत्साहन देकर राज्य सरकार बड़ी संख्या में चिकित्सकों को तैयार करना चाहती है ताकि प्रदेश में डाक्टरों की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने अब तक लगभग 100 चिकित्सकों की नई नियुक्तियां भी की हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में जरूरत के अनुसार 112 चिकित्सकों को लगाया गया है तथा 100 नए चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 के दौरान 100 नए अस्पताल भवनों, 12 नए सामुदायिक केंद्रों और 12 ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण किया जाएगा। 
Copyright @ 2019.