राष्ट्रीय (27/06/2015) 
फर्जी डॉक्टर चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार
-- बना रखा था फर्जी आई कार्ड
-- अस्पतालों में डॉक्टरों के कीमती समान पर करता था हाथ साफ़

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है जो राजधानी के नामचीन अस्पतालों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था, गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान साजिद (42) के रुप में हुर्ई है। वह अफगानिस्तान के काबुल का रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी के पास से अस्पतालों से चोरी किये गए लेपटॉप के अलावा आईपेड कैमरा मोबाइल फोन, फर्जी डॉक्टर का आई कार्ड भी बरामद किया है। दक्षिणी दिल्ली के अतिरिक्त उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी विदेशी नागरिक होने के साथ छह भाषाओं को जानता है आरोपी ने जमील नाम से एक फर्जी डॉक्टर का आई कार्ड बनाया था वह राजधानी के अस्पतालों में बेखौफ होकर जाता था वहा किसी के रोके जाने पर वह फर्राटेदार अग्रेजी बोलता था उसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों के केबिन में जाकर उनके मोबाइल फोन या फिर आई पेड के अलावा क्रेडिट कार्ड और लैपटॉप जैसी कीमती वस्तुओं पर हाथ साफ कर देने के बाद फरार हो जाता था ऐसी ही एक घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई जिसके चलते पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज के आधार पर इस विदेशी चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से अस्पतालों में हुई चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मामले सुलझा लेने का दावा किया है पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि यह पहले भी भारत में आया था हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Copyright @ 2019.