राष्ट्रीय (26/06/2015) 
डीटीसी में बिना टिकट यात्रा करने वालो की खैर नहीं
घाटे में चल रही दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन( डीटीसी) की बसों को घाटे से उबारने के लिए डीटीसी ने बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगो पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। डीटीसी स्क्वॉड की टीम पूर्वी दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के अलग अलग 32 बस स्टॉप पर हर एक बस में चेकिंग करने में जुटी है। टीम के साथ तैनात होम गार्ड महिलाओ से बस में होने वाली समस्याओ के बारे में पूछ रहे है, इस मौके पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के जीएम ने बताया की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना टिकट सफर कर रहे यात्रियों पर लगाम लगाना है खासकर उन गोवेर्मेंट सेक्टर के यात्रियों पर जो बिना टिकट लिए बसों में सफर करते है इसके अलावा डीटीसी बस स्टाफ की वर्दी की भी चेकिंग की जा रही है। डीटीसी के प्रवक्ता आरएस मिन्हास ने बताया की इस तरह का चेकिंग अभियान आगे भी चलाया जाएगा ,ये अभियान कम से कम हफ्ते में एक बार एक ज़ोन में चलाया जाएगा,
Copyright @ 2019.