राष्ट्रीय (26/06/2015) 
महानिदेशक यशपाल सिंघल को उत्कृष्ठ सेवा देने के लिए 'सर्टिफिकेट ऑफ रिकोग्नीशन' सम्मान
नई दिल्ली :- केन्द्रीय विदेश मंत्रालय ने आज हरियाणा के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल को पासपोर्ट जारी करने के लिए पुलिस सत्यापन की कार्यवाही हेतु उत्कृष्ठ सेवा देने के लिए 'सर्टिफिकेट ऑफ रिकोग्नीशन' सम्मान दिया गया। इसके अलावा, हरियाणा पुलिस को वर्ष 2014-15 के लिए पासपोर्ट आवेदनों के सत्यापन डाटा हेतु तीन राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेशों में उत्कृष्ठ घोषित किया गया है। हरियाणा पुलिस महानिदेशक को यह सम्मान केन्द्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज द्वारा नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू भवन में दिया गया। राज्य में ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा परियोजना को लागू करने के लिए हरियाणा पुलिस और सीआईडी के अधिकारियों ने दिल्ली और चण्डीगढ़ के क्षेत्रीय कार्यालयों को पुलिस सत्यापन रिपोर्ट भेजने में त्वरित कार्यवाही की है। यशपाल सिंघल ने इस परियोजना को लागू करने के लिए ठोस प्रयास किए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट को जारी करने के लिए 21 दिन से अधिक समय नहीं लगता है और मई 2010 में इस परियोजना के शुरू होने के बाद इसमें 30 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक लाया गया है जबकि इससे पूर्व इस प्रक्रिया में दो से तीन महीने का समय लगता था।
Copyright @ 2019.