राष्ट्रीय (26/06/2015) 
योजना के तहत लोगो को फांसकर ब्लैकमेल करने वाले रैकेट का हुआ भंडाफोड़
कैथल :-  उच्च वर्ग के प्रतिष्ठत लोगों को लड़की की मार्फत योजना तहत फांसकर ब्लैकमेल करने वाले एक अन्य रैकेट का भांडाफोड़ करते हुए थाना सिविल लाईन पुलिस ने लाखों रुपए एंठने वाले 3 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें 2 महिला भी शामिल है। काबिले जिक्र है कि क्राईम ब्रांच प्रथम पुलिस द्वारा शाम के समय एक महिला को बगैर नं. की स्कूटी पर काबू किया था, जिसकी निमयानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 315 बोर का अवैध पिस्तौल व एक जिन्दा कारतूस बरामद होनें पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रकैट में लिप्त अर्जुन नगर कैथल वासी इसी महिला को आज अदालत की ईजाजत से सैक्स ब्लेकमेंलिग मामले में जांच करते हुए गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला व एक पुरुष पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। गिरोह में लिप्त शेष एक महिला व 2 पुरुषों की गिरफ्तारी व हड़पी गई 5 लाख रुपए नगदी बरामद करने के लिए दोनों आरोपियों का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। एसपी कृष्ण मुरारी ने व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ सिविल लाईन इंस्पेक्टर अशोक कुमार व एएसआई बिलाशा राम की टीम ने रोहेड़ा वासी राजेंद्र सिंह व सौंगरी वासी एक विवाहित महिला को बस अड्डा से काबु करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इसी रैकेट की अर्जुन नगर अन्य महिला सीआईए वन के एएसआई शमशेर ङ्क्षसह, महिला हैडकांस्टेबल सुनीता व एएसआई राजेंद्र ङ्क्षसह की टीम ने गुरुद्वारा रोड़ कैथल के नजदीक से काबु किया। संदिग्ध महिला एक बगैर नं. की स्कूटी पर सवार थी जो बाईपास से शहर की तरफ आ रही थी। पुलिस टीम को देखकर कन्नी काट रही महिला को काबू कर जब महिला हवलदार द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 315 बोर का अवैध पिस्तौल व एक ङ्क्षजदा कारतूस बरामद हुआ। स्कूटी व अवैध असला-अमुनेशन कब्जा पुलिस में लेते हुए महिला को शस्त्र अधिनियम तहत गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका आज ब्लैकमेलर गिरोह मामले में 27 जून तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। सभी आरोपी 27 जून शनिवार को अदालत में पेश किए जाएगे। एसपी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सौंगरी वासी विवाहित महिला ने बेरोजगार युवक युवतियों को सक्षम बनाने हेतू कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण तहत 2012 में कैथल से डायरी फाॄमग का प्रशिक्षण लिया था। इसके बाद महिला व उसके पति का कार्यालय में आना जाना शुरु हो गया। 8 अप्रैल की शाम जब वहां का प्रमुख बाथरुम से स्नान करके निकला तो होस्टल में वही सौंगरी वासी विवाहिता बैठी मिली, तो उसने गैर समय अकेले आने का कारण पुछा। महिेला ने कहा कि उसका पति भी 2 ङ्क्षमट में आने वाला है। तभी उसके पति अंदर आकर गाली-गलौच करने लगा तथा छेडछाड का आरोप लगया तो बाहर इसी गिरोह के अन्य व्यक्ति ईक_े हो गये, तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। अगले दिन एडवोकेट जे पी ढुल का फोन आया कि समझौता करना है तो उसके पास आ जाओ। सभी आरोपी 20 लाख की मांग करने लगे, परंतु 10 अप्रैल को उन्होंनें जींद रोड़ पीजीआई के नजदीक 5 लाख रुपए लेकर कथित समझौता कर लिया। इस मामले में सौंगरी वासी महिला का पति, सेरधा वासी एक महिला व वकील अभी वांछित है। :- लाखों रुपए लेकर बोगस एड्रैस पर नागालैंड से दो शस्त्र लाईसैंस बनवाने वाले अंतरराज्जीय जालसाज को सीआईए टू ने जिला सोनीपत में रेड मारते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कबुला कि उसने कमालपुर वासी 2 युवकों के जाली एड्रैस पर नागालैंड से आर्म लाईसैंस बनवाए थे। व्यापक पुछताछ उपरांत आरोपी शुक्रवार को अदालत के आदेश अनुसार 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में 2 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर 2 रिवाल्वर, 3 कारतूस व दो जाली एड्रैस के लाईसैंस पुलिस द्वारा बरामद किए जा चुके है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टू इंचार्ज एसआई सत्यवान की टीम ने 5 जून को मटौर-बडसिकरी के पास स्थित खड़ालवा मंदिर के नजदीक से रिवाल्वर लिए युवक शीशपाल वासी कमालपुर को जब लाईसैंस दिखाने के लिए कहा तो लाईंसैंस में उसका नामपता डक्कन बस्ती दीमापुर नागालैंड पाया गया। थाना कलायत में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसने व्यापक पुछताछ करने पर बताया कि उससे सिकंदर माजरा जिला सोनीपत वासी संजय ने संपर्क करते हुए एक लाख 50 हजार लेकर फर्जी पते पर शस्त्र लाईसैंस बनवाया था। सीआईए टू के एएसआई जितेंद्र कुमार की टीम ने गांव सिकंदर माजरा जिला सोनीपत में रेड मारते हुए आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।  एक अन्य मामले में गांव कमालपुर के नजदीक से राजेश वासी कमालपुर को रिवाल्वर व 3 कारतूसों समेत काबु किया, जिसका शस्त्र लाईसैंस चैक करने पर लाईसैंस में नामपता मारवाडी पट्टी दीमापुर पाया गया। इस मामले में भी आरोपी वांछित था, जिसे गिरफ्तार कर लिया तथा व्यापक पुछताछ उपरांत आरोपी 26 जून को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.