राष्ट्रीय (26/06/2015) 
अनियमितताआें के चलते 90 डिपू होल्डरों के लाइसैंस रद्द

हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने विभिन्न अनियमितताआें के चलते 90 डिपू होल्डरों के लाइसैंस रद्द किये हैं। इसके अलावा वर्ष 2015-16 के अप्रैल और मई मास तक 228 डीलरों की 10.17 लाख रुपये की प्रतिभूति जब्त की गई है।

विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों, स्कूलों और विद्यार्थियों के होस्टलों के निकट स्थित उचित मूल्य की 9313 दुकानों के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में चल रही कुल उचित मूल्य की दुकानों में से 6542 दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में और 2771 दुकानें शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों के निकट उचित मूल्य की 77 दुकानें स्थित हैं और स्कूलों और होस्टलों के निकट उचित मूल्य की 22 दुकानें स्थित हैं।

उन्होंने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और उचित कार्य प्रणाली सुनिश्चित करने के लिये खण्ड, जिला और राज्य स्तर पर उचित मूल्य की दुकानों के लिये चौकसी समितियां गठित की गई हैं।

Copyright @ 2019.