राष्ट्रीय (26/06/2015) 
अनुसूचित जाति के 9वीं से 11वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त साइकिल

हरियाणा सरकार ने वर्ष 2015-16 के लिये राज्य के विद्यालयों में अनुसूचित जाति के 9वीं से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध करवाने हेतु सात करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।

स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत केवल उन अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा, जिनके गांवों में उच्च विद्यालय या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहीं है और उन्हें उच्चतर शिक्षा हासिल करने के लिये निकट के गांव में जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत लाभ उठाने के लिये विद्यार्थी हरियाणा का अधिवासी हो और उसका हरियाणा में अनुसूचित जाति की श्रेणियों के रूप में वर्गीकृत जातियों में से किसी एक से सम्बन्ध होना चाहिए।

Copyright @ 2019.