राष्ट्रीय (26/06/2015) 
बजट में अनुभव, विकास व जनहित नदारद
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सदन के नेता, योगेन्द्र चांदोलिया ने कहा दिल्ली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत दिल्ली का बजट दिशा, अनुभव, विकास व जनहित से परे है तथा इसका किसी भी विषय पर केन्द्रीत नहीं है।
चांदोलिया ने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा बजट प्रस्तुत करते हुए यह कहना कि उन्होंने इस वर्ष गत् वर्ष की तुलना में 30 जून, 2015 तक 49 प्रतिशत अधिक राशि नगर निगमों को जारी की हैं, केवल मात्र भ्रमित करने हेतु है, चंूकि जून माह में जारी की गई राशि 1 जुलाई को देय थी जो कि उन्होंने 8-10 दिन पहले दी है जिस कारण तुलनात्मक अध्ययन में अधिक प्रतीत हो रही है। अतः दिया गया वक्तव्य मात्र नागरिकों को भ्रमित करने का प्रयास है।
चांदोलिया ने कहा कि बजट प्रावधान शहर के समग्र विकास की ओर ईशारा न करते हुए खण्डित विकास दर्शा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुभव यह कहता है कि वे जो कहते हैं या घोषणा करते हैं, मुश्किल से पूरा करते हैं। अतः प्रस्तुत किया गया बजट विकासशील न होकर मात्र अपनी मार्केटिंग प्रतीत होता है।
Copyright @ 2019.