राष्ट्रीय (25/06/2015) 
बुलन्दशहर ज़िले की मुख्य खबरे


*    औरँगाबाद मेँ स्थित एच पी गैस एजेँसी सँचालकोँ की मनमजी के चलते उपभोक्ताओ को नही मिल पा रही है होम डिलेवरी। (सुरेन्द्र शर्मा)

*     शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव पचगाई में बुद्ववार की शाम को सूर्यप्रताप पुत्र संजीव कुमार आयु 9 वर्ष  के साथ  गांव के ही युवक रिंकू पुत्र राकेश ने कुकर्म करने की कोशिश मुकदमा दर्ज आरोपी फरार।( मुकेश आर्य)

*    कोतवाली देहात पुलिस ने गांव कोदू हत्याकाड का किया खुलासा। बेटा ही निकला बाप का कातिल। अवैध सम्बंध के चलते की गई थी हत्या। दो हत्यारे गिरफतार।

*     खानपुर कनौना ग्राम में पशुओं को निरोगी रखने की कामना के साथ बुद्धवार को किसानों ने जग्ग का आयोजन किया जिसमें पूरे दिन पशुओं को कार्य मुक्त रखा गया और उनके चारों ओर सामग्री खेई गई।( कृष्णा)

*    गांव के चारों ओर सवा कुन्टल दूध से धार लगाई गई। चामुण्डा मंदिर पर भण्डारे में खीर पूरी बाटी गई किसानों के घरों में चूल्हे पर तवा नहीं रखा गया। ( कृष्णा)

*    खानपुर थाना क्षेत्र के गांव हिमाबाद में बुद्धवार की शाम खेतों पर जा रहीं दो बालिकाओं ने अश्लीलता करने वाले युवक को शोर मचाकर ग्रामीणों से पकडवा दिया। ( कृष्णा)

*    ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी और सूचना पर पहुंची पुलिस को सौप दिया। ( कृष्णा)

*    खुर्जा क्षेत्र में विगत रात्रि नगर में युवती छेड़ने को लेकर दो समुदाय के लोगो में विवाद हो गया।

*    विवाद के चलते दोनों पक्षो के लोगो ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया।

*    देर रात्रि पुलिस के आलाधिकारी कोतवाली पहुँचे और दोनों समुदाय के लोगो को समझाने का प्रयास किया।

*    काफी जदोजहद के उपरांत नगर पुलिस प्रशासन दोनों समुदाय के लोगो को समझाने में कामयाब रहा। दो के खिलाफ मामला दर्ज़ हुआ। 

*   सुरक्षा के तौर पर नगर में पी ए सी तैनात कर दी गई। मौके पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सिटी, कोतवाली प्रभारी, एडिशनल एस पी के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। (अतुल बाजपेई)

*    खुर्जा नगर में भारी बारिश से जहाँ मौसम खुशगवार हुआ वही जलभराव और फिसलन ने नगरवासियो के लिए समस्या उत्पन्न की। (अतुल बाजपेई)

*    खुर्जा भाजपा के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी इंदु प्रकाश सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौपा।

*   भाजपा कार्यकर्ताओ का कहना था क़ि प्रदेश सरकार किसानो का उत्पीड़न कर रही है। (अतुल बाजपेई)

*    खुर्जा गायन प्रतियागिता के लिए विगत दिवसहुए स्वर परिक्षण में 90 प्रतिभागियो में से 47 का सेमीफाइनल के लिए चयन किया गया। 

*    कार्यक्रम का शुभारम्भ खुर्जा बसपा विधान सभा प्रभारी मनोज गौतम, धर्मेद्र गौतम पूर्व विधायक, सतीश सागर और अजय शर्मा ने फीता काटकर किया।

*    नगर के सराय नसरुल्ला निवासी व जनपद के प्रसिद्ध गायक कपिल तिवारी को दूरदर्शन द्वारा आयोजित देश के प्रसिद्ध गायक मुकेश की याद में सपने सुरीले सपने के लिए चयनित किया गया। नगरवासियो ने कपिल तिवारी को शुभकामनाये दी। (अतुल बाजपेई)

*    ककोड फर्जी दरौगा मामले में पुलिस का रवैया ढुलमुल। न छोडा। न कोई कार्यवाही की।( जी एस/नीरज)

*    ककोड के धरपा से लाईन में फाल्ट के चलते क्षेत्र के 38 गांव 24 घण्टे रहे बिजली से महफूज।(जी एस/नीरज)

*    ककोड के गांव सलैमपुर जाट में वर्षा के चलते दलित मुस्लिम मौहल्ले में जल भराव से दर्जनो परिवारो का जीना दूभर। डी एम से की शिकायत।( जी एस/नीरज)

*    बुगरासी पुलिस ने बीती रात्रि रूखी ग्राम से अवैध शराब सहित एक दबोचा, संबंधित धाराओं में आरोपी का किया चालान।( ऊधम सिंह)

*   चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुरेश पुत्र गंगाशरन निवासी रूखी को घर से हरियाणा ब्रांड इंपेक्ट के 40 पव्वों सहित गिरफ्तार किया। ( ऊधम सिंह)

*    थाना नरसैना के अंतर्गत  चौकी प्रभारी बुगरासी अशोक सिंह ने क्षेत्र के किसी भी स्थान पर अवैध शराब, शटटा, जुआ आदि पर अंकुश लगाने को दिये कडे निर्देश, होगी सख्त कार्यवाही। ( ऊधम सिंह)

*   अनूपशहर के गांव मलकपुर में बरसात से मकान की छत गिरने से एक की मौत। एक गंभीर रूप से घायल।

*    गुलावठी नगर के मोहल्ला पीरखां ने बीती देर शाम रंजिशन एक युवक को मारीगोली मारी। गोली युवक के  पैर में लगी।( राजीव सैनी)

*   गुलावठी पुलिस ने मोहल्ला भीमनगर से छापा मारकर 5 पेटी अवैध शराब बरामद की। ( राजीव सैनी)

*   गुलावठी सिकन्द्राबाद मार्ग पर ग्राम सनौटा के निकट सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत। ( राजीव सैनी)

*    जहांगीराबाद नगर क्षेत्र के मलिक पुर गांव में मकान की छत गिर जाने से हुए कई लोग घायल जिसमे पाँच साल के बच्चे की हुई मोत।(सुनील राघव)
Copyright @ 2019.