राष्ट्रीय (25/06/2015) 
मानसून के दौरान सतर्क रह मुस्तैदी से कार्य करें - मोहन प्रसाद भारद्वाज
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद भारद्वाज, ने आज नगर निगम वार्ड सख्ंया-2 क्षेत्र व आसपास के जल भराव के लिए संवेदनशील  स्थानांे तथा की गई व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया।
इस दौरान, भारद्वाज ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम मानसून के अवसर पर नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नरेला-लामपुर रोड़ अन्डर ब्रिज की सिल्ट की सफाई सुपर-सक्कर मशीन द्वारा करा कर जल भराव की समस्या को लगभग समाप्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र नगर मेन रोड़ के पास लगे नाले की भी सफाई सुपर-सक्कर मशीन से बारिश में भी करायी गयी है। उन्होंने निर्देश दिया कि यहां से निकलने वाले गाद को निकाल कर जल्द से जल्द हटाया जाए। साथ ही उन्होंने विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए की नालों से निकाली जा रही गाद, वापिस नालो में न जाए और इसे तुरंत उठवाकर सेन्टरीलैण्डफिल पर भेजा जाए।
भारद्वाज ने स्वतंत्र नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। क्षेत्र का दौरा करने के पश्चात् उन्होंनें क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने जल भराव, सड़को के गड्डे भरना और सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और यह भी चेतावनी दी की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भारद्वाज ने बताया कि नागरिकों को वर्षा के कारण किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इस बाबत केन्द्रीय व क्षेत्रीय कार्यालयों के सारे  नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू रहेंगे। उन्होंने आदेश दिया कि जनता से प्राप्त शिकायतों को बगैर देरी के निपटान किया जाए।
Copyright @ 2019.