राष्ट्रीय (25/06/2015) 
नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं से शहरों के विकास को मिलेगी गति
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई अमृत (अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन), स्मार्ट सिटीज मिशन तथा सबके लिए आवास (शहरी) योजनाओं से शहरों के विकास को गति मिलेगी और  समय के अनुसार ये योजनाएं लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगी। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय, आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा अमृत (अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन), स्मार्ट सिटीज मिशन एवं सबके लिए आवास (शहरी)के शुभारंभ के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा में दो स्मार्ट सिटी बनेंगी तथा इन स्मार्ट सिटीज को इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर तथा रिहायशी क्षेत्र में सुविधाओं की दृष्टि से विकास की राह में आगे बढ़ाया जाएगा। इन योजनाओं के माध्यम से जनता की भागीदारी बढ़ेगी तथा हरियाणा के जो भी दो शहर स्मार्ट सिटी के मापदंडों पर खरा उतरेंगे उन्हें इसमें शामिल किया जाएगा। 
इन तीनों योजनाओं का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। केन्द्रीय शहरी विकास आवास और गरीबी उपशमन तथा संसदीय कार्यमंत्री एम.वेंकैया नायडु तथा शहरी विकास तथा आवास और शहरी गरीबी उपमशन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। 
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लोगो और टैग लाइन, अमृत, स्मार्ट सिटीज मिशन और सबके लिए आवास (शहरी) के दिशा-निर्देशों का विमोचन किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्रालय के सचिव मधुसूदन प्रसाद, हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कौशल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव डॉ.महावीर सिंह व हरियाणा भवन नई दिल्ली के आवासीय आयुक्त आनंद मोहन शरण भी उपस्थित थे। 
Copyright @ 2019.