राष्ट्रीय (25/06/2015) 
पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने किया मार्च
सच दिखाने पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न और हत्याओं से आक्रोशित महोबा जनपद के पत्रकारों ने ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर नगर में पैदल मार्च किया और प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा ! देश में पत्रकारों पर हो रहे हमले और फर्जी मुक़दमे के अलावा सच दिखाने पर की जा रही हत्या से नाराज महोबा जनपद के पत्रकारों ने मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन किया ! शाहजहाँपुर के पत्रकार जगेंद्र सिंह की हुई हत्या में आरोपित मंत्री की गिरफ़्तारी की मांग को भी उठाया गया ! ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के मंडल संगठन प्रभारी इरफ़ान पठान की अगुवाई में आल्हा चौक चौराहे से आधा सैकड़ा पत्रकारों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर नगर का भ्रमण किया और जमकर नारेबाजी की ! जिसके बाद तहसील परिसर ने एक सभा आयोजित की गई ! और प्रधानमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा गया ! इस मौके पर ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के मंडल प्रभारी इरफ़ान पठान ने कहा कि दूसरे को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने वाले चौथे स्तम्भ पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेगे ! उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई जगेंद्र सिंह हत्याकांड से अब पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है जिसके लिए हमने प्रदेश और केंद्र सरकार से पत्रकार हित में 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा है जिसमे पत्रकारों की सुरक्षा की मांग भी की गई है ! इरफ़ान पठान(मंडल संगठन प्रभारी)आईरा तहसील परिसर में संगठन के प्रदेश सचिव इसरार पठान की अध्यक्षता में हुई बैठक में वरिष्ठ पत्रकार संदीप रिछारिया ने कहा कि पत्रकारों की कलम को दबाने के लिए ये हमले हो रहे है जो अब बिलकुल बर्दास्त नहीं किये जायेगे ! वहीँ आईरा के प्रभारी जिला अध्यक्ष अमित श्रोतिय ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमलो को लेकर एक कड़ा कानून बनाया जाए ! इसी मांग के लिए आज पत्रकार सड़कों पर उतर आया है ! इस मौके पर एच.के.पोद्दार नईमुर्ररहमान, नईम अंसारी, अभय राजावत, इसराइल कुरैशी,अखिलेश शुक्ला,कफील अहमद,तेजप्रताप सिंह,गोलू रिछारिया,रुस्तम खान,सुनीता,अरविन्द मिश्रा,तरुण गुप्ता,रितु राजावत, नारायण अग्रवाल, कैलाश तिवारी,दीपक अनुरागी,चंद्रशेखर, ऋषि, संतोष यादव,अखिलेश चंसौरिया,रफीक,रसीद कुरैशी,अनुज शर्मा,अतुल सहित आधा सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे !
Copyright @ 2019.