राष्ट्रीय (25/06/2015) 
जून के आखिर तक होगी अधिक वर्षा

नई दिल्ली । मानसून के लिए भले ही इंतजार करना पड़ा, किंतु इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। जून महीने की समाप्ति तक देश में 15 से 16 फीसद तक अधिक वर्षा होने का अनुमान है और सूखे की आशंका नहीं है। साथ ही अगले 48 घंटों में देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम पूर्वानुमान से जुड़ी निजी एजेंसी स्काईमेट के अधिकारी महेश पालावत ने देश में सूखे जैसे हालात और इससे फसलों को नुकसान की आशंका से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि 23 जून तक देश में कुल वर्षा 23 फीसद रही है जो औसत से अधिक है।

उत्तर पश्चिम इलाकों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में सात फीसद कम वर्षा हुई है। हालांकि अगले कुछ दिनों में यह कमी खत्म होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम के अधिकतर राज्यों में सिंचाई की सुविधा है और वे केवल वर्षा पर निर्भर नहीं होते हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने भी कहा है कि मानसून साधारण रूप से प्रगति कर रहा है और अब तक औसत से ज्यादा बारिश हुई है। आइएमडी के अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम में वर्षा होगी।

Copyright @ 2019.