राष्ट्रीय (25/06/2015) 
गांव में लगे मोबाइल टावर हटाने की मांग
नंगली गोधा के ग्रामीणों ने सौंपा डीसी को ज्ञापन
टावर के कारण हो चुकी हैं आधा दर्जन लोगों की मौत
रेडियेशन के कारण कई लोग अब भी हैं पीड़ित
पशु पक्षी भी हो रहे हैं प्रभावित
रेवाड़ी । मोबाइल टावरों से निकलने वाली रेडियेशन के कारण रेवाड़ी जिले में मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। यही कारण है कि गांव से मोबाइल टावर हटवाने की मांग को लेकर नंगली गोधा के ग्रामीणों ने आज जिला सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है क़ि इस समस्या के चलते गांव में कैंसर होने से अभी तक करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। वही दर्जनभर लोग अभी भी कैंसर जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मोबाइल टावरों से निकलने वाली रेडियेशन के कारण ग्रामीण ही नही पशु पक्षी भी रोगग्रस्त होते जा रहे हैं। इस बारे में वे पहले भी अधिकारियों के सामने गुहार लगा चुके हैं मगर आज तक उनकी कही कोई सुनवाई नही हो सकी है। 
उपायुक्त ने कहा कि ये मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। फिर भी जल्द ही इसका कोई ना कोई हल जरूर निकाला जायगा। 
Copyright @ 2019.