राष्ट्रीय (25/06/2015) 
गांव के मात्र दो व्यक्ति ही आधार कार्ड के पंजीकरण से वंचित
कैथल:- जिला में बेशक आधार कार्ड पंजीकरण का प्रतिशत 93.5 प्रतिशत रहा हो, लेकिन जिला के कुछ ऐसे गांव भी हैं, जहां शत-प्र्रतिशत से भी अधिक आधार कार्ड पंजीकरण करवाकर आधार कार्ड के प्रति जागरूकता का परिचय दिया है। विभिन्न खंडों के 15 ऐसे गांव हैं, जहां लोगों की साक्षरता भले ही कम हो, लेकिन आधार कार्ड के प्रति जबरदस्त रूचि देखने को मिली है। 
जिला उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने बताया कि जिला के कुछ गांव ने तो आधार कार्ड पंजीकरण में 200 प्रतिशत से भी अधिक पंजीकरण करवाकर न केवल लक्ष्य को हासिल किया है, बल्कि इन गांवों में हस्तांतरित होकर आए मजदूरों को भी आधार कार्ड के साथ जोडऩे में सफलता हासिल की है। इन गांवों में कैथल खंड के गांव पट्टी अफगान में 203 प्रतिशत, खुराना में 105 प्रतिशत तथा गांव सांघन में 100 प्रतिशत से भी अधिक आधार कार्ड का पंजीकरण हुआ है। इसके साथ-साथ गुहला खंड के चार गांव, जिनमें छन्ना अग्रिया में 104.8 प्रतिशत, जोधवा में 102.2 प्रतिशत, घग्गड़पुर में 101.5 प्रतिशत तथा उमेदपुर में 168.87 प्रतिशत आधार कार्ड का पंजीकरण हुआ। 
उन्होंने बताया कि राजौंद खंड के दो गांव, जिनमें गांव नरवल में 101.5 प्रतिशत तथा बीर बांगड़ा में 128.2 प्रतिशत लोगों ने आधार कार्ड पंजीकरण करवाया। सीवन खंड के 6 गांव में आधार कार्ड पंजीकरण का प्रतिशत 100 प्रतिशत से भी अधिक रहा। इन गांवों में गांव प्रभोत में 100 प्रतिशत, कक्योर में 100.48 प्रतिशत, मंाडी सदरां में 100 प्रतिशत, पापसर में 102 प्रतिशत, कांगथली में 110 प्रतिशत तथा खरक में 104 प्रतिशत पंजीकरण हुआ। गुहला खंड के भूसला गांव में 2021 लोगों में से 2019 ने आधार कार्ड पंजीकरण करवाया है, जबकि दो लोग इस प्रक्रिया से वंचित हैं। कैथल खंड के गांव ग्योंग में 5286 में से 5272 लोगों ने पंजीकरण करवाया तथा 14 व्यक्ति अभी भी आधार कार्ड पंजीकरण से दूर हैं। गांव चंदाना में भी 6 हजार 399 में से 6 हजार 383 व्यक्तियों ने पंजीकरण करवाया तथा 16 व्यक्ति पंजीकरण से अभी तक वंचित रहे हैं। 
उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद और नगर पालिकाओं का आधार पंजीकरण का प्रतिशत काफी सराहनीय रहा, जिसमें कैथल नगर परिषद में आधार पंजीकरण का प्रतिशत लगभग 102 प्रतिशत रहा, जबकि चीका नगर पालिका का आधार पंजीकरण 109 प्रतिशत रहा है। आधार कार्ड की पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा में यह बात भी सामने आई कि कुछ गांवों में बहुत कम लोग इस प्रक्रिया से दूर हैं। मांझला गांव में 968 में से 961 लोग आधार कार्ड पंजीकरण करवा चुके हैं और केवल 7 व्यक्ति ही आधार कार्ड से वंचित हैं। इसी प्रकार गांव घोघ में 530 में से 528 लोग आधार कार्ड बनवा चुके हैं और इस गांव के मात्र दो व्यक्ति ही आधार कार्ड के पंजीकरण से अभी भी वंचित हैं।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.